आज से मतगणना अधिकारियों का होगा जिला स्तरीय प्रशिक्षण

आज से मतगणना अधिकारियों का होगा जिला स्तरीय प्रशिक्षण

रायपुर । लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए प्रदेश समेत पूरे देश में 23 मई को मतगणना होगी। मतगणना पूर्व अधिकारियों का जिला प्रशिक्षण आज 9 मई गुरूवार सेे शुरू होने जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि प्रशिक्षण में मतगणना के दौरान मतगणना केन्द्र तथा मतगणना कक्ष में बरती जाने वाली सावधानियों और अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जाएगा। सीईओ साहू ने बताया कि प्रत्येक जिला मुख्यालय में 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, मतगणना सहायक रिटर्निंग आफिसर, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मास्टर ट्रेनर तथा उप जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एक दिवसीय प्रशिक्षण की शुरूआत 09 मई को कांकेर से होगी। प्रशिक्षण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों के दल अलग-अलग जिला मुख्यालयों में जाकर अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिले एवं विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान डाक मतपत्रों, ईटीपीबीएस की गणना, ईव्हीएम और वीवीपैट खोले जाने, गणना अभिकर्ता की नियुक्ति, अंतिम परिणाम पत्र, निर्वाचन का प्रमाण पत्र जारी करने जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही मतगणना के दौरान छोटी-छोटी सावधानियों के बारे में भी विषयवार जानकारी दी जाएगी। जिला स्तर के अधिकारियों के प्रशिक्षण के बाद मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर, कंट्रोल यूनिट के परिवहन अधिकारी एवं मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

साहू ने कहा कि जिला स्तर पर होने वाले इन प्रशिक्षणों का विस्तृत कार्यक्रम सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रेषित भी कर दिया गया है। कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले जिला पंचायत सभाकक्ष, कांकेर में 9 मई को आयोजित प्रशिक्षण में कांकेर, धमतरी, कोण्डागाँव तथा बालोद जिले 8 विधानसभा क्षेत्रों के अधिकारी शामिल होंगे। 10 मई को प्रेरणा सभा कक्ष, जगदलपुर में बस्तर, दन्तेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर तथा कोण्डागाँव जिलों 8 विधानसभा क्षेत्रों वहीं इसी दिन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सरगुजा में सूरजपुर, बलरामपुर तथा सरगुजा जिलों के 8 विधानसभा क्षेत्रों के अधिकारी शामिल होंगे। 11 मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष रायगढ़ में रायगढ़ तथा जशपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों एवं वहीं इसी दिन कलेक्ट्रेट दुर्ग में दुर्ग तथा बेमेतरा जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 12 मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष जांजगीर-चाम्पा में जांजगीर-चाम्पा तथा बलौदाबाजार जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों, 13 मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष राजनांदगाँव में राजनांदगाँव तथा कबीरधाम जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी दिन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कोरबा में कोरिया, कोरबा तथा बिलासपुर के 8 विधानसभा क्षेत्रों के अधिकारी दिए जाने वाले प्रशिक्षण में शामिल होंगे। 15 मई को मंथन सभाकक्ष कलेक्ट्रेट बिलासपुर में बिलासपुर तथा मुंगेली जिले के 8 विधानसभा तथा इसी दिन न्यू सर्किट हाऊस रायपुर में रायपुर तथा बलौदाबाजार जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों के अधिकारी शामिल होंगे। 16 मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष महासमुंद में महासमुंद, गरियाबंद तथा धमतरी जिलों के 8 विधानसभा क्षेत्रों के अधिकारी प्रशिक्षण में शामिल होंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *