Durg Electrocution Case : तीन साल बाद मिली न्याय की दिशा, करंट से युवक की मौत पर दुकान संचालक के खिलाफ FIR
Durg Electrocution Case
दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मौत के मामले में तीन साल बाद पुलिस ने बड़ी (Durg Electrocution Case) कार्रवाई की है। वर्ष 2022 में हुई इस दर्दनाक घटना की विस्तृत जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ लापरवाही से मौत का अपराध दर्ज कर लिया है। जांच में यह सामने आया कि युवक से बिना किसी सुरक्षा उपकरण के बिजली से जुड़ा काम कराया जा रहा था, जो उसकी मौत की वजह बना।
काम के दौरान लगा करंट, अस्पताल में तोड़ा दम
पुलिस के अनुसार मृतक शाबिर अहमद (22 वर्ष), पिता नासिर अहमद, निवासी इस्लाम नगर, सुपेला था। घटना 10 दिसंबर 2022 की है, जब शाबिर अहमद सुपेला मस्जिद (नूर) के पीछे स्थित जुबैर कुरैशी की दुकान में इलेक्ट्रिक से संबंधित कार्य कर रहा था।
काम के दौरान अचानक तेज करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल (Durg Electrocution Case) हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल शंकराचार्य अस्पताल, जुनवानी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोपहर 1 बजकर 48 मिनट पर उसकी मौत हो गई।
मर्ग जांच से केस तक
घटना के बाद सुपेला थाना पुलिस ने मर्ग क्रमांक 110/2022 के तहत धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता में जांच शुरू की थी। पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में क्या सामने आया
डॉक्टरों द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में मौत का कारण कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट बताया गया, जबकि संभावित कारण इलेक्ट्रिक शॉक दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों, प्रत्यक्षदर्शियों और अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दुकान संचालक जुबैर कुरैशी ने शाबिर अहमद से बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के काम कराया था। उसे न तो दस्ताने दिए गए थे, न गमबूट और न ही हेलमेट जैसी बुनियादी सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई गई थी।
लापरवाही बनी मौत की वजह
पुलिस जांच में यह माना गया कि यदि आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाए गए होते, तो हादसा टल सकता था। इसी आधार पर लापरवाही से मौत का अपराध दर्ज किया गया।
दुकान संचालक पर दर्ज हुआ अपराध
सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर सुपेला थाना पुलिस ने दुकान संचालक जुबैर कुरैशी के खिलाफ लापरवाही (Durg Electrocution Case) से मौत की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में नियमानुसार आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
