T20 World Cup Team : विश्व कप टीम से ट्रिस्टन स्टब्स बाहर, एडेन मार्करैम को सौंपी कमान

T20 World Cup Team

भारत और श्रीलंका में अगले माह होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका (T20 World Cup Team) ने अपनी 15 सदस्यीय संभावित टीम का ऐलान कर दिया है। टीम चयन के साथ ही सबसे बड़ा फैसला यह रहा कि मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, ऑलराउंडर एडेन मार्करैम को एक बार फिर टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

दक्षिण अफ्रीका की घोषित टीम में सात ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो T20 World Cup 2024 Final (टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल) में खेले थे, जहां टीम को रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम से खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। चयन समिति ने अनुभव और युवा जोश के संतुलन को प्राथमिकता देते हुए टीम का चयन किया है।

कप्तान एडेन मार्करैम के अलावा अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकाक, तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा, मार्को जेनसेन, एनरिक नोर्त्जे, डेविड मिलर और अनुभवी स्पिनर केशव महाराज को टीम में बरकरार रखा गया है। इन खिलाड़ियों से एक बार फिर बड़े मुकाबलों में टीम को मजबूती देने की उम्मीद की जा रही है।

युवाओं को मिला मौका, S-20 प्रदर्शन का इनाम

इस बार चयनकर्ताओं ने कई नए और युवा चेहरों पर भरोसा जताया है। युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस, तेज गेंदबाज क्वेना मफाका, ऑलराउंडर कार्बिन बाश, बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी, जेसन स्मिथ और डोनोवन फरेरा को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा स्पिनर जार्ज लिंडे की भी टीम में वापसी हुई है। जेसन स्मिथ को यह मौका घरेलू एस-20 लीग में शानदार प्रदर्शन के आधार पर मिला है।

ग्रुप डी में होगी कड़ी चुनौती

टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप डी में रखा गया है, जहां उसका सामना अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड और यूएई से होगा। टीम अपना अभियान 9 फरवरी को अहमदाबाद में कनाडा के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगी। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह ग्रुप प्रतिस्पर्धी है और हर मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए अहम होगा।

टीम : एडेन मार्करैम (कप्तान), कार्बिन बाश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), टोनी डी जोर्जी, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसेन, जार्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिक नोर्त्जे, कैगिसो रबादा, जेसन स्मिथ।

You may have missed