Satna Medical College Hospital : 650 बिस्तरीय आधुनिक अस्पताल की सीएम ने दी सौगात
Satna Medical College Hospital
मध्य प्रदेश के सतना जिले को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी सौगात (Satna Medical College Hospital) मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सतना स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में 383 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 650 बिस्तरीय नवीन चिकित्सालय भवन का भूमि-पूजन किया। इस परियोजना के पूर्ण होने पर सतना में ही अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल उपलब्ध होगा, जिससे जिले और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नवीन चिकित्सालय भवन (Satna Medical College Hospital) के निर्माण से मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को उपचार की प्रैक्टिस के लिए अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं एक ही परिसर में सशक्त रूप से विकसित होंगी। सतना शहर को आधुनिक स्वास्थ्य ढांचे की नई पहचान मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल सतना में बनने वाले 100 बिस्तरीय आधुनिक वार्ड और 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हेल्थ वार्ड का भी शिलान्यास किया। इन दोनों परियोजनाओं पर कुल 32 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत आएगी। क्रिटिकल केयर यूनिट (Satna Medical College Hospital) के शुरू होने से गंभीर मरीजों को त्वरित और उच्चस्तरीय इलाज की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सतना में 100 सीटर श्रमिक विश्राम गृह का भी शिलान्यास किया, जिसकी लागत 6 करोड़ 16 लाख रुपये है। यह सुविधा श्रमिकों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक ठहराव सुनिश्चित करेगी।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार सहित जनप्रतिनिधि, मेडिकल कॉलेज के डीन, चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे। सतना में स्वास्थ्य अधोसंरचना का यह विस्तार (Satna Medical College Hospital) क्षेत्रीय विकास की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
