Post Matric Scholarship CG : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पंजीयन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ी

Post Matric Scholarship CG

Post Matric Scholarship CG

शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Post Matric Scholarship CG) के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं से उच्चतर स्तर तक अध्ययनरत विद्यार्थी वेबसाइट
http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए नवीन एवं नवीनीकरण दोनों प्रकार के आवेदन ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Post Matric Scholarship CG) के अंतर्गत स्वीकार किए जा रहे हैं।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 तय की गई है। इसके बाद ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2026, सेंक्शन लॉक करने की अंतिम तिथि 08 फरवरी 2026 तथा जिला कार्यालय द्वारा भुगतान हेतु राज्य कार्यालय को प्रस्ताव भेजने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। छात्रवृत्ति राशि का भुगतान 15 फरवरी 2026 तक किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

आदिवासी विकास विभाग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथियों के बाद शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Post Matric Scholarship CG) का पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद न तो ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक किया जा सकेगा और न ही सेंक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर मिलेगा।

यदि किसी संस्था द्वारा समय-सीमा के भीतर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण नहीं की जाती है और उसके कारण विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं, तो इसके लिए संबंधित संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे। विभाग ने सभी संस्था प्रमुखों, छात्रवृत्ति प्रभारियों एवं विद्यार्थियों से अपील की है कि समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर छात्रवृत्ति का लाभ सुनिश्चित करें।