Ashes Series England Australia : एशेज में हार के बीच इंग्लैंड टीम पर शराब विवाद, जांच के आदेश
Ashes Series England Australia
इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के एशेज दौरे के दौरान खिलाड़ियों द्वारा शराब के अत्यधिक सेवन की खबरों ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक राब की ने स्पष्ट किया है कि यदि खिलाड़ियों द्वारा अनुशासनहीन व्यवहार या जरूरत से ज्यादा शराब पीने के प्रमाण सामने आते हैं, तो इसकी औपचारिक जांच की जाएगी।
यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब इंग्लैंड का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद निराशाजनक रहा है और टीम शुरुआती तीन टेस्ट मैच हारकर एशेज सीरीज पहले ही गंवा चुकी है। यह पूरा विवाद अब एशेज दौरा (Ashes Series England Australia) के संदर्भ में गंभीरता से देखा जा रहा है।
राब की ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान समुद्र तट पर स्थित एक रिजॉर्ट में खिलाड़ियों के छुट्टियां मनाने के दौरान शराब के अत्यधिक सेवन की रिपोर्टें सामने आई हैं।
दूसरे टेस्ट के बाद तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम ने ब्रिस्बेन के उत्तर में स्थित नूसा शहर के एक रिजॉर्ट में चार रातें बिताई थीं। हालांकि यह ब्रेक टीम के आधिकारिक कार्यक्रम का हिस्सा था, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे लेकर सवाल उठाए गए।
इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन्हें खिलाड़ियों को ब्रेक देने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर यह साबित होता है कि खिलाड़ियों ने अत्यधिक भोग-विलास किया या अनुशासन तोड़ा, तो यह अस्वीकार्य होगा।
राब की ने कहा, “अगर यह बात सामने आती है कि हमारे खिलाड़ियों ने जरूरत से ज्यादा शराब पी है, तो निश्चित रूप से इसकी जांच होगी। किसी भी स्तर पर किसी अंतरराष्ट्रीय टीम से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं की जा सकती।”
राब की ने यह भी कहा कि अब तक उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार खिलाड़ियों का व्यवहार सामान्य और अनुशासित रहा। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी दोपहर और रात का भोजन करने के बाद अपने कमरों में लौट गए थे और देर रात तक बाहर रहने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।
उन्होंने स्वीकार किया कि खिलाड़ियों ने सीमित मात्रा में शराब का सेवन किया, लेकिन इसे वह अनुचित नहीं मानते। उन्होंने कहा कि अगर यह मामला सामान्य सीमा से आगे बढ़ता है, तभी यह एक गंभीर मुद्दा बनेगा।
इंग्लैंड का मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरा प्रदर्शन के लिहाज से भी बेहद खराब रहा है। टीम को शुरुआती तीनों टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज अपने पास बरकरार रखी।
इंग्लैंड पिछले 18 टेस्ट मैचों से ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट जीतने में असफल रहा है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2010-11 में जीती थी, जिसके बाद से उसका रिकॉर्ड लगातार गिरता गया है।
राब की ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने पहले भी खिलाड़ियों की शराब से जुड़ी रिपोर्टों की जांच की थी। एशेज से पहले न्यूजीलैंड दौरे के दौरान इंग्लैंड के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
यह वीडियो एक नवंबर को वेलिंगटन में तीसरे वनडे मैच से पहले का बताया गया था, जिसमें दोनों खिलाड़ियों को शराब पीते हुए देखा गया था। उस मामले में भी बोर्ड ने स्थिति की समीक्षा की थी।
चौथे एशेज टेस्ट को लेकर बड़े बदलाव
इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम में चौथे एशेज टेस्ट को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को विश्राम दिया गया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे। चोटिल स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन की जगह टॉड मर्फी को टीम में शामिल किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट खेलने जा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए टॉड मर्फी को मैट कुहनेमैन और कोरी रोकिचिओली पर तरजीह दी है। इसके साथ ही यह भी संकेत मिले हैं कि पैट कमिंस का आगामी टी-20 विश्व कप में खेलना भी अनिश्चित बना हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।
ब्रेंडन मैकुलम ने हार के बावजूद कोच बने रहने की जताई इच्छा
उधर इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने एशेज में मिली हार के बावजूद अपने पद पर बने रहने की इच्छा जताई है। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कोच के रूप में उनका भविष्य अब उनके हाथ में नहीं है। मैकुलम ने कहा कि वह अपनी भूमिका पूरी ईमानदारी से निभाते रहेंगे और आगे का फैसला इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड करेगा। उन्होंने कहा कि कड़ी आलोचनाओं के बावजूद वह इस जिम्मेदारी को निभाने को लेकर उत्साहित हैं।
एशेज सीरीज में इंग्लैंड की हार, खिलाड़ियों के अनुशासन पर उठे सवाल और कोचिंग स्टाफ के भविष्य को लेकर अनिश्चितता ने टीम प्रबंधन के सामने कई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। आने वाले दिनों में एशेज दौरा (Ashes Series England Australia) इंग्लैंड क्रिकेट के लिए आत्ममंथन का बड़ा दौर साबित हो सकता है।
