Veer Bal Rally : बलिदान और कर्तव्य से नई पीढ़ी को जोड़ना हमारा दायित्व : मुख्यमंत्री विष्णु देव

Veer Bal Rally

Veer Bal Rally

राजधानी रायपुर में आज आयोजित ऐतिहासिक वीर बाल रैली ने उत्साह और भावनाओं का भव्य संगम प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Veer Bal Rally) में शामिल हुए और मरीन ड्राइव से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित इस रैली में 5,000 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं, स्काउट-गाइड और एनसीसी कैडेट्स की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। रैली में गतका जैसी साहसिक प्रस्तुतियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भावनात्मक झांकियों ने दर्शकों को सिख परंपरा की शौर्य गाथा से रुबरू कराया, जिससे (Veer Bal Rally) का संदेश और अधिक प्रभावशाली बना।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में दशम गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी—के अतुलनीय बलिदान को नमन किया जाता है।

उन्होंने बच्चों के अल्पायु में दिए गए सर्वोच्च बलिदान को मानव इतिहास का अद्वितीय अध्याय बताया और कहा कि यह प्रेरणा केवल सिख समाज ही नहीं, संपूर्ण मानवता का धरोहर है—और इसी संदेश को आगे बढ़ाना (Veer Bal Rally) का उद्देश्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि साहिबजादों ने दबाव, भय और प्रलोभन को ठुकराकर सत्य के मार्ग पर चलने का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को इन महान मूल्यों से अवगत कराना हमारा नैतिक दायित्व है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2022 में वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने के निर्णय की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे देशभर में शौर्य, त्याग और देशभक्ति का संकल्प मजबूत हुआ है और (Veer Bal Rally) इसी भावना को आगे बढ़ाती है।

उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा प्रदान की गई प्रेरणाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि “सवा लाख से एक लड़ाऊँ…” जैसी पंक्तियाँ आज भी भारतीय आत्मविश्वास और संघर्ष की ऊर्जा बढ़ाती हैं।

मुख्यमंत्री साय ने आयोजन के लिए सिख समाज, शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक आयोग को बधाई देते हुए कहा कि भारत की भूमि ने महान गुरुओं और साहिबजादों को जन्म देकर देश को गौरवान्वित किया है और यह (Veer Bal Rally) उसी विरासत को आगे बढ़ाती है।

कैबिनेट मंत्री खुशवंत साहेब ने कहा कि साहिबजादों का बलिदान राष्ट्रप्रथम, निर्भीकता और आदर्शों के मार्ग का प्रतीक है और हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। वहीं अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने रैली में भाग लेने वालों को शहादत के ऐतिहासिक प्रसंगों से अवगत कराया—जिससे (Veer Bal Rally) का उद्देश्य पूर्ण हुआ।

इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, सीजीएमएससी अध्यक्ष दीपक म्हस्के, बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक प्रतिनिधि और सिख समाज के सदस्य उपस्थित रहे और (Veer Bal Rally) की भावना को साकार किया।