Whatsapp Ghost Pairing : बिना OTP और कोड के हैक हो जाएगा आपका WhatsApp! नया स्कैम कर रहा है यूजर्स को टारगेट
Whatsapp Ghost Pairing
एक मैसेज को भेजकर यूजर को उसका प्रिव्यू देखने के लिए कहा जाता है और जैसे ही आप उस प्रिव्यू वाले लिंक पर क्लिक करते हैं आपका वॉट्सऐप बिना किसी ऑथेंटिकेशन या ओटीपी (Whatsapp Ghost Pairing) के ही हैकर्स के लिए एक्सेसबल हो जाता है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म का यूज कर धोखाधड़ी करने वाले मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्कैमर्स आए दिन नए तरीकों से आमजन को निशाना बना रहे हैं। फिलहाल, व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए एक नया स्कैम बेहद हैरान कर रहा है।
इसकी सबसे खतरनाक बात यह है कि अकाउंट हैक करने के लिए स्कैमर्स को न ही आपके पास कोई ओटीपी भेजने की जरूरत है और न सिम कार्ड या वेरिफिकेशन कोड की। इस स्कैम को घोस्टपेयरिंग (GhostPairing) नाम दिया गया है। आइए जानते हैं इस स्कैम और इससे बचाव के तरीकों के बारे में…
क्या है GhostPairing
WhatsApp का यह स्कैम आमतौर पर एक मैसेज से शुरू होता है, जिसे घोस्टपेयरिंग स्कैम के नाम से जाना गया है। इसमें हैकर्स यूजर्स को उनके भरोसेमंद कॉन्टैक्ट के नाम से मैसेज भेजते हैं। इसमें कुछ ऐसा लिखा हो सकता है जो आपको सामान्य लगता है, जैसे – “अरे, क्या इस फोटो में तुम हो?” या “मुझे अभी तुम्हारी फोटो मिली।” मैसेज में एक लिंक लगा होता है, जो WhatsApp के अंदर किसी फेसबुक फोटो या पोस्ट जैसा प्रीव्यू दिखाता है।
इस मैसेज को भेजकर यूजर से उसका प्रिव्यू देखने के लिए कहा जाता है और जैसे ही आप उस प्रिव्यू लिंक पर क्लिक करते हैं, आपका वॉट्सऐप बिना किसी ओटीपी या वेरिफिकेशन के ही हैकर के सिस्टम से लिंक हो जाता है। इस प्रक्रिया में यूजर्स को धोखा देकर हैकर्स के डिवाइस को खुद अप्रूव करा लिया जाता है। यही वजह है कि यह हमला असरदार भी है और पकड़ में आना भी मुश्किल है।
इस स्कैम से कैसे बचें
GhostPairing स्कैम से बचाव के लिए यूजर को सतर्क रहना सबसे बड़ा उपाय है। यदि किसी भरोसेमंद कॉन्टैक्ट के नाम से कोई लिंक वाला मैसेज आता है और उसका प्रिव्यू देखने के लिए कहा जाता है तो उसे कभी भी ओपन न करें। बेहतर है कि संबंधित कॉन्टैक्ट को कॉल कर पुष्टि कर लें कि उसने वह संदेश भेजा है या नहीं।
यूजर्स को अपने WhatsApp का लिंक्ड डिवाइस सेक्शन समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए और किसी भी अनजान डिवाइस को तुरंत हटाना चाहिए। इसके अलावा, टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखना भी जरूरी है, जिससे खाते की सुरक्षा और मजबूत हो जाती है। किसी भी अजनबी लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधानी बरतें, चाहे वह किसी परिचित के नाम से ही क्यों न भेजा गया हो। व्हाट्सऐप पर अचानक आए किसी वेरिफिकेशन प्रॉम्प्ट को भी बिना पुष्टि किए स्वीकार न करें।
