संपादकीय: छत्तीसगढ़ को फिल्म सिटी की सौगात
Chhattisgarh gets the gift of Film City
Editorial: छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं की बहुप्रतिक्षित मांग अब पूरी होने जा रही है। नया रायपुर में राज्योत्सव स्थल के पास लगभग सौ एकड़ क्षेत्र में चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनाने की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए केन्द्र सरकार डेढ़ सौ करोड़ रूपये की राशि देगी। राज्य सरकार ने फिल्म सिटी बनाने के लिए स्थल चयन करने के साथ ही फिल्म सिटी निर्माण के लिए टेंडर भी फाइनल कर लिया है।
जिसमें मुंबई की एक कंपनी ढाई सौ करोड़ रूपये का निवेश करेगी। निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ को फिल्म सिटी की सौगात मिलने से छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं को भारी सुविधा मिलेगी। इस प्रस्तावित फिल्म सिटी में फिल्म निर्माण और सूटिंग के लिए आवश्यक तमामा सुविधाएं सुलभ की जाएंगी। तालाब, उद्यान, नदी और पर्वत सहित अन्य लोकेशन विकसित किये जाएंगे इसके अलावा सभी सुविधाओं से लैस स्टूडियो भी बनाये जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी के बन जाने से सिर्फ छत्तीसगढ़ी फिल्मों को ही नहीं बल्कि नाटकों और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। और युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे। उम्मीद की जानी चाहिए कि नया रायपुर में फिल्म सिटी का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाएगा।
