Palmgarh Road Accident : बस–कार की जोरदार टक्कर से बस पलटी, कई यात्री घायल

Palmgarh Road Accident

Palmgarh Road Accident

जांजगीर–चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बिलासपुर–शिवरीनारायण मुख्य मार्ग पर एक बेहद दर्दनाक ( Palmgarh Road Accident ) हुआ। मुलमुला थाना अंतर्गत ब्यासनगर के पास तेज रफ्तार बस और कार आमने–सामने टकरा गईं। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बस सड़क से उतरकर पलट गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद बस में मौजूद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि कार सवार लोग भी बुरी तरह जख्मी बताए जा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुँचे और पुलिस व प्रशासन को सूचना दी।

खबर मिलते ही पुलिस, पामगढ़ SDM और तहसीलदार मौके पर पहुँचे। प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य तेज करते हुए घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा। एंबुलेंस की मदद से गंभीर घायलों को पामगढ़ अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया। अधिकारियों के अनुसार फिलहाल किसी भी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासनिक टीमें हालात पर नजर रखे हुए हैं और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था लगातार की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में ( Bus Car Collision ) के समय संभवतः निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही होगी। हादसे के चलते कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर पुनः सुचारू कराया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल पर अनावश्यक भीड़ न लगाएँ ताकि ( Chhattisgarh News ) राहत कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।