PM Modi Visit Raipur : पालक–मेथी का स्वाद चखेंगे पीएम मोदी, शाह की पसंद के पौधे लगाए गए

PM Modi Visit Raipur

PM Modi Visit Raipur

नवा रायपुर में आयोजित होने जा रहे डीजीपी–आईजी सम्मेलन के लिए (PM Modi Visit Raipur) वीवीआईपी स्वागत और आवास तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल नगर स्थित नए स्पीकर हाउस (एम-1) में ठहरेंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एम-11 स्थित वित्त मंत्री आवास में रुकेंगे। दोनों आवासों को वीवीआईपी मानकों के अनुसार अपग्रेड किया गया है और सुरक्षा, भोजन तथा तकनीकी सुविधाओं की व्यापक व्यवस्था की गई है।

तीन दिनों तक पीएम व शाह का भोजन इन्हीं आवासों में तैयार होगा, जिसके लिए एक प्रतिष्ठित होटल के शेफ से विशेष अनुबंध किया गया है। प्रधानमंत्री के मेनू में पालक साग, मेथी–सरसों साग, बथुआ, पत्ता गोभी और फूल गोभी शामिल की गई हैं। (VVIP Food Arrangements) दूसरी ओर एम-11 के गार्डन में अमित शाह की पसंद को ध्यान में रखते हुए विशेष औषधीय और सजावटी पौधे लगाए गए हैं।

वीवीआईपी आवासों में हाई-टेक सुविधाएँ

दोनों आवासों को वाई-फाई, आधुनिक सुरक्षा नेटवर्क और स्मार्ट टीवी से लैस किया गया है। सम्मेलन स्थल पर बनाए गए कॉन्फ्रेंस हॉल में छह बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं, जिन पर मल्टी-चैनल मॉनिटरिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा होगी। गार्डन को सजाने के लिए खास फूल (Special VVIP Preparations) बेंगलुरु और केरल से मंगाए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार आवास परिसर को बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा प्रदान किया गया है।

एसपीजी और स्थानीय प्रशासन ने भोजन तैयार करने वाले किचन से लेकर आवास परिसर तक सुरक्षा की गहन जांच की है। इस दौरान पीएम के स्वागत, बैठक, विश्राम और भोजन से जुड़ी सभी तैयारियों की कई राउंड में समीक्षा की गई है।

डोभाल के लिए सर्किट हाउस तैयार

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के लिए नया सर्किट हाउस विशेष रूप से तैयार किया गया है। यहाँ छह वीवीआईपी सूइट बनाए गए हैं, जिनमें डिप्टी एनएसए, IB चीफ, गृह सचिव और केंद्रीय गृह राज्य मंत्रियों के ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। (DGP IG Conference Raipur) एम-1 को अस्थायी पीएम हाउस की तरह विकसित किया गया है, जहाँ पीएमओ के अधिकारी भी रुकेंगे। कॉन्फ्रेंस हॉल में मिनी पीएमओ बनाया गया है ताकि पूरे सम्मेलन के दौरान सभी प्रशासनिक गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो सकें। नवा रायपुर में होने वाला यह सम्मेलन सुरक्षा, प्रबंधन और वीवीआईपी प्रोटोकॉल की दृष्टि से अब तक के सबसे बड़े आयोजनों में से एक माना जा रहा है।