Apple vs Samsung Market Share 2025 : सैमसंग को पीछे छोड़ एपल बन जाएगी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी

Apple vs Samsung Market Share 2025

Apple vs Samsung Market Share 2025

वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2025 में (Apple vs Samsung Market Share 2025) एप्पल की वैश्विक बिक्री हिस्सेदारी 19.4% तक पहुंच जाएगी, जिससे वह 2011 के बाद पहली बार सैमसंग को पीछे छोड़ दुनिया की नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी बन जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग की बिक्री में केवल 4.6% की वृद्धि दर्ज होगी और उसकी हिस्सेदारी 18.7% रह जाएगी।

तीसरी तिमाही में iPhone की बिक्री उम्मीद से बेहतर रही और लगभग 9% की मजबूत ग्रोथ दर्ज हुई। वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक यांग वांग ने बताया कि (iPhone 17 Demand) iPhone 17 सीरीज को मार्केट में बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। कोविड अवधि में फोन खरीदने वाले उपभोक्ता अब चरणबद्ध तरीके से अपने पुराने फोन अपग्रेड कर रहे हैं, जिससे मांग तेज हुई है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2023 से 2025 की दूसरी तिमाही के बीच लगभग 35.80 करोड़ सेकेंड-हैंड iPhone बेचे गए हैं, और आने वाले वर्षों में इन यूज़र्स के नए iPhone मॉडल पर अपग्रेड करने की संभावना काफी अधिक है (Global Smartphone Sales 2025)। इससे एप्पल की बाजार पकड़ और मजबूत होने का अनुमान है।