Congress CM Change Buzz : CM बदलने की चर्चा….! गृह मंत्री बोले- मैं दावेदार

Congress CM Change Buzz

Congress CM Change Buzz

नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें (Congress CM Change Buzz) लगातार बढ़ रही हैं। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को इस पूरे मामले पर पूछे गए सवालों को टालते हुए कहा कि सीएम को बदलने या न बदलने का फैसला केवल पार्टी हाईकमान ही करेगा। उन्होंने साफ कहा कि वे इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

इधर, खड़गे के बयान के बाद बीजेपी ने भी हमला बोला। बीजेपी विधायक सुरेश कुमार ने एक्स पर लिखा कि अगर कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष हाईकमान नहीं है, तो फिर आखिर हाईकमान है कौन? इसी कड़ी में यह सवाल और गहराया कि क्या पार्टी में नेतृत्व बदलने का वास्तविक दबाव है या फिर केवल आंतरिक शक्ति समीकरणों की खींचतान है।

इस बीच कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने भी संकेत दिया कि यदि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन होता है तो वे भी सीएम पद की रेस में शामिल हैं। गृह मंत्री का यह बयान भी नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों (Congress CM Change Buzz) को और मजबूत करने वाला माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि इस मामले में न तो हाईकमान से कोई चर्चा हुई है और न ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस पर विचार हुआ है।

कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में सोमवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह और डीके शिवकुमार पार्टी हाईकमान के आदेश का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि जब दो महीने पहले हाईकमान ने कैबिनेट फेरबदल का निर्देश दिया था, तब उन्होंने जवाब दिया था कि ढाई साल पूरे होने के बाद ऐसा करेंगे। अब पार्टी जो भी फैसला करेगी, उसका पालन किया जाएगा।

दूसरी ओर सिद्धारमैया के करीबी माने जाने वाले मंत्री एच.सी. महादेवप्पा और के. वेंकटेश ने भी रविवार को खड़गे से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कर्नाटक में सीएम बदलने की कोई परिस्थिति नहीं है और यदि कभी ऐसा होगा तो फैसला केवल हाईकमान द्वारा लिया जाएगा। इससे राजनीतिक हलकों में यह चर्चा और बढ़ गई है कि क्या सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद सत्ता संतुलन बदलने की तैयारी हो रही है।

सूत्रों के मुताबिक, सिद्धारमैया कैबिनेट फेरबदल के पक्ष में हैं, जबकि डीके शिवकुमार चाहते हैं कि पार्टी पहले नेतृत्व परिवर्तन पर निर्णय ले। कई विधायकों के दिल्ली जाकर खड़गे से मिलने के बाद यह चर्चा और तेज हुई कि क्या वास्तव में कांग्रेस में सीएम परिवर्तन की कोशिशें (Congress CM Change Buzz) भीतर ही भीतर चल रही हैं।