Rinku Singh Meeting CM : रिंकू सिंह की CM से मुलाकात: छत्तीसगढ़ में खेल ढांचे को नई रफ्तार देने पर हुई खास बातचीत
Rinku Singh Meeting CM
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Rinku Singh Meeting CM ) से सौजन्य भेंट की। सहज माहौल में हुई यह मुलाकात सिर्फ औपचारिक नहीं रही, बल्कि इसमें राज्य में खेल सुविधाओं के विस्तार, खिलाड़ियों के लिए आधुनिक प्रशिक्षण ढांचे और युवा प्रतिभाओं को आगे लाने पर सार्थक चर्चा हुई (Chhattisgarh sports development).
मुख्यमंत्री ने रिंकू सिंह का स्वागत शाल और नंदी के प्रतीक चिन्ह के साथ किया। वहीं, रिंकू सिंह ने भी राज्य सरकार द्वारा खेलों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। मुलाकात के दौरान विधायक सुशांत शुक्ला भी मौजूद रहे।
सीएम साय ने रिंकू सिंह से बातचीत में बताया कि राज्य के हर जिले में खेल प्रतिभाएँ मौजूद हैं, जिन्हें सही मंच और प्रोत्साहन की जरूरत है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बस्तर ओलंपिक की अवधारणा का जिक्र करते हुए कहा कि यह आयोजन ग्रामीण व आदिवासी अंचलों की प्रतिभाओं को पहचान देने वाला सफल मॉडल बन चुका है (Vishnu Deo Sai news).
रिंकू सिंह ने भी कहा कि क्रिकेट सहित अन्य खेलों के लिए छत्तीसगढ़ की संभावनाएँ बेहद मजबूत हैं। उन्होंने युवाओं को अवसर देने और खेल संस्कृति को मजबूत करने के लिए सरकार की पहलों का समर्थन किया (Indian cricket update).
मुलाकात के दौरान राज्य की संस्कृति, परंपराओं और खेलों के भविष्य को लेकर विस्तृत संवाद बना, जिसने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में खेल ढांचे को और मजबूती मिलेगी।
छत्तीसगढ़ में खेल अकादमियों का विस्तार
राज्य सरकार जल्द ही अलग-अलग खेलों के लिए विशेष अकादमियों की संख्या बढ़ाने जा रही है, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को प्रशिक्षित कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया जा सके।
युवा खिलाड़ियों के लिए नई योजनाएँ
सरकार की योजना है कि ज़िला स्तर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि, ट्रेनिंग किट और बेहतर मैदान सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। प्रस्तावित स्कीम अगले बजट सत्र में शामिल हो सकती है।
