Swami Atmanand School Counselling : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों के रिक्त पदों के लिए ओपन काउंसलिंग 24 से
Swami Atmanand School Counselling
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों (Swami Atmanand School Counselling) में रिक्त पदों पर पदस्थापना हेतु ओपन काउंसलिंग की तिथि घोषित कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव, स्वामी आत्मानंद विद्यालय संगठन, सूरजपुर द्वारा जारी विज्ञापन क्रमांक 4811/SAGES/अंग्रेजी माध्यम/शि/2025-26 (दिनांक 17 जुलाई 2025) के अंतर्गत जारी भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापना दी गई थी, परंतु कई अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित समय सीमा में कार्यभार ग्रहण नहीं करने के कारण कुछ पद रिक्त रह गए हैं।
इन रिक्त पदों को भरने के लिए प्रतीक्षा सूची से पदांकन हेतु ओपन काउंसलिंग 24 नवंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग का आयोजन सभा कक्ष, कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर (छत्तीसगढ़) में होगा। अभ्यर्थियों को प्रातः 10:30 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
(Swami Atmanand School Counselling) काउंसलिंग के प्रमुख निर्देश
अभ्यर्थी सभी शैक्षणिक एवं व्यावसायिक दस्तावेजों की मूल प्रतियों के साथ उपस्थित हों।
संविदा नियुक्ति छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के अनुसार होगी।
पहचान हेतु शासन द्वारा मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य है।
दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा सामान्य वर्ग माना जाएगा।
काउंसलिंग से अनुपस्थित रहने वाले या चयन से इंकार करने वालों को रिक्त पदों पर स्थान नहीं दिया जाएगा।
वरीयता क्रम: प्रथम दिव्यांग, द्वितीय महिला, तृतीय पुरुष।
पदस्थापना आदेश जारी होने के बाद 7 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा।
समय पर प्रमाणपत्र प्रस्तुत न करने या दस्तावेज असत्य पाए जाने पर नियुक्ति निरस्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अभ्यर्थियों को ₹50 के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र देना होगा कि सभी दस्तावेज सत्य एवं वास्तविक हैं।
जिला शिक्षा कार्यालय में कर सकते हैं संपर्क
अभ्यर्थियों की सूची जिला शिक्षा कार्यालय के सूचना पटल और जिले की वेबसाइट www.surajpur.nic.in (English Medium School Recruitment) पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं (Open Counselling CG)।
