Gramin Bus Yojana CG : सरगुजा-बस्तर के बाद अब राजनांदगांव-कोरबा में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा शुरू करने की तैयारी
Gramin Bus Yojana CG
मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा का नेटवर्क तेजी से विस्तार कर रहा है। सरगुजा और बस्तर के बाद अब राजनांदगांव तथा कोरबा जिलों में भी इस सेवा को शुरू करने की तैयारी चल रही है। परिवहन विभाग ने दोनों जिलों के आरटीओ और जिला प्रशासन से सड़क स्थिति, कनेक्टिविटी और बस संचालन (Gramin Bus Yojana CG) पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। खासकर राजनांदगांव के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय से सार्वजनिक परिवहन की कमी महसूस की जा रही थी, जिसके समाधान के रूप में इस सेवा को प्राथमिकता दी गई है।
योजना के पहले चरण में सरगुजा और बस्तर संभाग के 11 जिलों में 34 बसें संचालित हो रही हैं, जो लगभग 250 गांवों को जोड़ रही हैं। जल्द ही 22 और बसों को शामिल करने (Rural Transport Chhattisgarh) की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कुल 100 बसों का संचालन प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि चार अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगदलपुर में इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया था।
गांव–गांव में पहुंचेगी परिवहन सुविधा
अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने बताया कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में हाल ही में सड़क निर्माण पूरा हुआ है, वहां नियमित बस सेवा (CM Gramin Bus Service) शुरू करने की व्यापक योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। लक्ष्य है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को जिला मुख्यालय से निर्बाध बस कनेक्टिविटी मिले, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, रोजगार और बाजारों तक पहुंच सुलभ हो सके।
परिवहन विभाग के अनुसार नई बस सेवा से ग्रामीणों का समय और धन दोनों बचेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी। नई सड़कों के पूर्ण होते ही प्रत्येक रूट पर बसों का नियमित आवागमन (Rajnandgaon Korba Bus Plan) शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है। इस पहल से ग्रामीण परिवहन व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने की उम्मीद है।
भरतपुर में भी शुरू हुई सेवा
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के भरतपुर ब्लॉक में नई ग्रामीण बस सेवा का शुभारंभ किया गया है। इससे विद्यार्थियों, महिलाओं और मजदूरों को सुरक्षित और नियमित परिवहन सुविधा उपलब्ध होने लगी है।
