Bhilai Steel Plant Accident : बीएसपी में भीषण हादसा, मजदूर की मौत से मचा कोहराम

Bhilai Steel Plant Accident

Bhilai Steel Plant Accident

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant Accident) में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें जीआरई इंटरप्राइजेस का 25 वर्षीय मजदूर हर्षवर्धन निषाद गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत के मुंह में चला गया। हादसे के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि सिर में गहरी चोट लगने से वह सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन समय पर मदद नहीं मिल सकी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हर्षवर्धन साइकिल से जा रहा था कि तभी एसपी-3 अनुपम गार्डन के सामने तेज रफ्तार हाइवा वाहन (Industrial Accident Bhilai) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घायल मज़दूर करीब 15 मिनट तक सड़क पर खून से लथपथ पड़ा रहा। ठेका कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई उसे उठाने की हिम्मत नहीं कर रहा था।

एम्बुलेंस के लिए कॉल की गई, लेकिन वह लगभग 15 मिनट देर (Ambulance Delay Issue) से पहुंची। कर्मचारी उसे अपने वाहन से मेन मेडिकल पोस्ट ले जाने की बात करते रहे, लेकिन नियमों के कारण ऐसा नहीं किया जा सका। आखिरकार सुबह 11.20 बजे एम्बुलेंस पहुँची और हर्षवर्धन को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को सेक्टर-9 अस्पताल की मरच्यूरी में रखा जाएगा।

हादसे की जानकारी लगते ही बीएसपी के उच्च अधिकारी (BSP Safety Concern) भी मौके पर पहुंचे। लगातार सुरक्षा अभियानों और रोड सेफ्टी ड्राइव के बावजूद प्लांट परिसर में तेज रफ्तार और लापरवाही के मामले थम नहीं रहे हैं। बताया जा रहा है कि हर्षवर्धन ने तीन माह पहले ही एसपी-3 स्थित जीआरई कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में जॉइन किया था। अचानक हुई इस मौत से साथियों और परिजनों में शोक का माहौल है।

You may have missed