Gas Geyser Leak Death : गैस गीजर लीक होने से बाथरूम में बच्ची की मौत
Gas Geyser Leak Death
गैस गीजर से निकलने वाली जहरीली गैस ने एक मासूम की जान ले ली। (Gas Geyser Leak Death) कक्षा छह में पढ़ने वाली 11 वर्षीय मानवी की घर के बाथरूम में दम घुटने से मौत हो गई। वह सुबह नहाने गई थी और करीब एक घंटे तक बाहर नहीं निकली।
दरवाजा तोड़ने पर परिजनों ने देखा कि वह बाथरूम में बेहोश पड़ी थी। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, एक दिन पहले ही शनिवार को उसने अपना जन्मदिन मनाया था। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।
दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव
घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की है। मृतका के पिता देवेंद्र कुमार सेना में कार्यरत हैं और (Family from Aligarh Case) फिलहाल जैसलमेर में तैनात हैं। मां नीतू स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। रविवार सुबह 11 बजे मानवी नहाने गई थी। नल का पानी लगातार चलने के कारण मां को लगा कि वह नहा रही है।
एक घंटे बाद जब बच्ची बाहर नहीं आई तो मां ने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। परिजनों ने मोहल्ले वालों को बुलाया और दरवाजा तोड़ा। मानवी बेहोश पड़ी थी। उसे पहले मैक्स अस्पताल ले जाया गया, फिर वरुण अस्पताल शिफ्ट किया गया, जहां डॉक्टरों ने (Gas Geyser Suffocation Death) सीपीआर और अन्य उपचार दिए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
अस्पताल प्रशासन की रिपोर्ट
वरुण अस्पताल के संचालक डॉ. संजय भार्गव के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि गैस गीजर से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से दम घुटने के कारण बच्ची की मौत हुई। अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को गैस गीजर के उपयोग में सावधानी बरतने की सलाह दी है।
विशेषज्ञों ने कहा कि सर्दियों में (Gas Geyser Safety Warning) बंद बाथरूम में गैस गीजर का उपयोग बेहद खतरनाक होता है। गीजर से निकलने वाली गैस ऑक्सीजन की कमी और जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड उत्पन्न करती है, जिससे दम घुटने का खतरा बढ़ जाता है। प्रशासन ने अपील की है कि लोग बाथरूम में गैस गीजर का उपयोग करते समय खिड़की या वेंटिलेशन खुला रखें और बच्चों को अकेले नहाने न भेजें।
