Farmers Loan Fraud : किसानों से 45 लाख की धोखाधड़ी, बैंक मैनेजर सहित छह गिरफ्तार, पशु लोन के नाम पर उड़ाए रुपये
पशु लोन दिलाने के नाम पर किसानों से लाखों रुपये की ठगी (Farmers Loan Fraud) का बड़ा मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई धमधा पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के मैनेजर सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये सभी मिलकर 26 किसानों से 45 लाख 92 हजार 250 रुपये हड़प चुके हैं। इससे पहले मंगलवार को दो आरोपित पकड़े गए थे। कुल मिलाकर अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
(Farmers Loan Fraud) लोन के नाम पर किसानों से ऐंठे रुपये
पुलिस के मुताबिक, परसकोल निवासी मधु पटेल और एचडीएफसी बैंक कर्मी विकास सोनी ने मिलकर किसानों को प्रधानमंत्री पशु लोन योजना के तहत 40 प्रतिशत सब्सिडी का झांसा दिया। उन्होंने घोटा, परसकोल, पारा धमधा सहित आसपास के गांवों के किसानों को कहा कि वे बैंक खाते खुलवाएं ताकि पशुपालन के लिए लोन मिल सके। इसके बाद किसानों से तीन-तीन चेक बतौर सिक्योरिटी लिए गए, जिन्हें बाद में आरोपितों ने अपने रिश्तेदारों और परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर दिया। इस तरह कुल 45,92,250 रुपये की धोखाधड़ी की गई।
बैंक मैनेजर समेत छह आरोपित गिरफ्तार
बुधवार को पुलिस ने राहतादाह निवासी भागवत ठाकुर, पारा धमधा के हरिशचंद यादव, जवाहर सोनी, परसकोल के मुकेश पटेल, भिलाई सेक्टर-6 निवासी बी. ईश्वर राव (बैंक मैनेजर) और डेहरी चौकी देवकर निवासी हेमंत सिन्हा को गिरफ्तार किया। इनसे पहले मंगलवार को मुख्य आरोपित विकास सोनी और उसके सहयोगी मधु पटेल को पकड़ा गया था।
किसान ने कराया था मामला दर्ज
यह मामला तब सामने आया जब ग्राम घोटा निवासी चंद्रिका पटेल ने 3 नवंबर को थाना धमधा में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि बैंक लोन और सब्सिडी के नाम पर आरोपितों ने उनसे व गांव के अन्य किसानों से लाखों रुपये ठग लिए।
पुलिस की कार्रवाई जारी
धमधा थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक सभी आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ धारा 420, 406, 120-बी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब अन्य खातों और लेनदेन की भी जांच कर रही है ताकि शेष रकम बरामद की जा सके।
