संपादकीय: राहुल के बयान को लेकर मचा बवाल
Rahul's statement creates uproar
Editorial: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महागठबंधन के चुनावी मंच से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छठ पर्व को लेकर विवादास्पद बयान देकर नया बवाल खड़ा कर दिया है। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यमुना में नहाने की जगह स्वीमिंग पूल में स्नान की, छठ पर्व के नाम पर ड्रामा किया है।
उनके इस बयान को अब भाजपा ने करोड़ों बिहारियों की आस्था का अपमान बताते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी छठ पर्व के बाद बिहार में आयोजित अपनी पहली चुनावी सभा में राहुल गांधी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस तथा राष्ट्रीय जनता दल ने छठ पर्व को ड्रामा बताकर बिहार वासियों का अपमान किया है और उन्होंने कहा कि इस अपमान को बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नई दिल्ली में छठ पर्व के दौरान यमुना नदी के पास आयोजित छठ पूजा में शिरकत करने की बात को लेकर जो टिप्पणी की है वह गलत है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वहां जाने का कार्यक्रम जरूर था लेकिन अपरिहार्य कारणों से वे छठ पूजा कार्यक्रम में शामिल ही नहीं हो पाये थे लेकिन राहुल गांधी ने सुनी सुनाई बातों को लेकर यह बयान दे डाला कि नरेन्द्र मोदी यमुना में नहीं स्वीमिंग पुल में नहाकर आये थे। कुल मिलाकर राहुल गांधी का यह झूठा आरोप और विवादास्पद बयान अब बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के लिए मुसीबत का कारण बन सकता है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टिप्पणी के बाद अब एनडीए के नेताओं ने राहुल गांधी के इस बयान को बिहार की अस्मिता से जोड़ इसे चुनावी मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है जो महागठबंधन पर भारी पड़ सकता है।
