Rice Mill Fire Incident : देर रात मां कर्मा राइस मिल में लगी भीषण आग, धान से भरी ट्रक जलकर खाक

Rice Mill Fire Incident

Rice Mill Fire Incident : देर रात गरियाबंद के पैरी नगर स्थित मां कर्मा राइस मिल में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मिल के बाहर खड़ी धान से भरी एक ट्रक आग की लपटों में घिर गई। यह (Rice Mill Fire Incident) इतनी तेज थी कि आसमान में धुएं का गुबार दूर से दिखाई देने लगा।

घटना की सूचना मिलते ही मिल के कर्मचारियों ने तत्काल मिल मालिक विकास साहू को खबर दी। साहू ने तत्काल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गाफू मेमन को सूचना दी, जिन्होंने बिना देर किए फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग से संपर्क कर मदद मांगी।

फायर टीम मौके पर पहुंची और पहले जलती हुई ट्रक पर काबू पाया, जिससे आग के फैलने से बड़ी दुर्घटना टल गई। गनीमत रही कि आग मिल के अंदर स्थित गोदाम तक नहीं पहुंची। लगभग रात 2:30 बजे तक फायर विभाग की टीम ने आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया। इस (Rice Mill Fire Incident) के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों ने भी फायर कर्मियों की मदद की, जिससे स्थिति जल्द काबू में आ सकी।

मिल मालिक विकास साहू ने बताया कि ट्रक का अगला हिस्सा जल गया है, जबकि ट्रक में लोड करीब 200 कट्टा धान पूरी तरह राख हो गया। देर रात दो बजे पूर्व नपा अध्यक्ष गाफू मेमन की तत्परता और फायर विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट या ट्रक के इंजन से निकली चिंगारी से लगी होगी। इस भीषण (Rice Mill Fire Incident) ने किसानों और व्यापारियों में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, क्योंकि इस मिल में बड़ी मात्रा में धान का भंडारण किया गया था।