Raipur Administrative Meeting : मुख्यमंत्री के बाद प्रदेश के मुख्य सचिव ने लगाई अफसरों की क्लास, दिए ये सख्त निर्देश

Raipur Administrative Meeting

Raipur Administrative Meeting

Raipur Administrative Meeting : मुख्य सचिव विकासशील ने आज मंत्रालय महानदी भवन (Raipur Administrative Meeting) में सभी विभागों के सचिवों से विभागीय योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री गति शक्ति मिशन में शामिल विभागों के एक्शन प्लान पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए सभी विभागों को अपनी कार्ययोजना में तेजी लानी होगी और तय समयसीमा में प्रोजेक्ट पूरे करने होंगे। मुख्य सचिव ने सड़क, पेयजल, बिजली और स्वास्थ्य विभागों (Raipur Administrative Meeting) को गंभीरता से काम करते हुए योजनाओं के मापन और मॉनिटरिंग पर ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, शिलान्यास किए गए कार्यों को समय पर पूर्ण कर लोकार्पण सुनिश्चित करने को कहा।

मुख्य सचिव ने निर्माण विभागों को गुणवत्ता और समयबद्धता का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाल ही में सम्पन्न कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों का त्वरित क्रियान्वयन करने पर भी जोर दिया।

बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार ने पीएम गति शक्ति योजना और जेम पोर्टल के माध्यम से सरकारी खरीद प्रक्रिया पर प्रस्तुतीकरण दिया (Raipur Administrative Meeting)। संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री एवं आयुक्त जनसम्पर्क रवि मित्तल ने शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार से जुड़ी जानकारी प्रस्तुत की।

बैठक में गृह एवं जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा, आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सहित सभी विभागों के सचिव उपस्थित रहे।

You may have missed