Teacher Couple Murder Case : 10 हजार की उधारी बनी मौत की वजह! शिक्षक दंपती की हत्या कर शव के पास बैठा रहा आरोपी

Teacher Couple Murder Case
Teacher Couple Murder Case : छत्तीसगढ़ के गंडई-पंडरिया क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। उधारी के 10 हजार रुपये (Teacher Couple Murder Case) लौटाने के दबाव से तंग आकर आरोपी ने शिक्षक दंपती की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी भगवती मरकाम को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक शिक्षक बाबूलाल सोरी (55) और उनकी पत्नी सुन्ती सोरी क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षकों में शामिल थे, जिन्होंने आरोपी को आर्थिक मदद के तौर पर 10 हजार रुपये उधार दिए थे। लेकिन जब उन्होंने रकम लौटाने का दबाव बनाया, तो आरोपी ने खौफनाक साजिश (Teacher Couple Murder Case) रच डाली।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने शुक्रवार की सुबह पहले घर की बिजली कनेक्शन और सीसीटीवी कैमरे की केबल (Teacher Couple Murder Case) काट दी, ताकि वारदात रिकॉर्ड न हो सके। इसके बाद वह घर में घुस गया और लकड़ी के बैत से शिक्षक दंपती पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में जाकर बैठ गया।
पुलिस को करता रहा गुमराह, डॉग स्क्वाड ने खोला राज
ग्रामीणों ने शक के आधार पर आरोपी भगवती मरकाम को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में वह लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन मनोवैज्ञानिक तरीके से की गई पूछताछ में अंततः टूट गया और जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि शिक्षक दंपती बार-बार पैसे लौटाने का दबाव बना रहे थे और उसकी पत्नी ताने देती थी, जिससे परेशान होकर उसने वारदात को अंजाम दिया।
मौके पर पहुंची एफएसएल और साइबर टीम के साथ डॉग स्क्वाड ने अहम भूमिका निभाई। डॉग “राजा” ने सूंघते हुए आरोपी के बैठे स्थान तक पहुंचकर पुलिस को संकेत दिया। इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ कर पूरी गुत्थी सुलझा ली।
डॉग स्क्वाड ने पहले ही दे दिया था संकेत
डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस, एफएसएल, साइबर और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची। डॉग “राजा” ने लगातार आरोपी के घर के आसपास दो बार संकेत देकर पुलिस को दिशा दिखाई। इससे जांच तेज हुई और आरोपी को धर दबोचा गया। “राजा” पहले भी कई अहम मामलों का खुलासा कर चुका है।