Digital Education Revolution : शिक्षा में डिजिटल क्रांति…! 1100 विद्यालयों को मिलेगी स्मार्ट टीवी की सौगात

Digital Education Revolution
Digital Education Revolution : शिक्षा में डिजिटल बदलाव (Digital Education Revolution) की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। शासकीय विद्यालयों, विशेषकर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा को रुचिकर और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से जिले के लगभग 1100 विद्यालयों में स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह पहल जन सहयोग और निजी संस्थानों के सहयोग से संभव हो रही है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार होगा।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखण्ड में शिक्षा सुधार (Digital Education Revolution) के तहत पहले चरण में 25 स्कूलों में स्मार्ट टीवी वितरित किए गए हैं। कुल 50 स्मार्ट टीवी मंगल पावर एवं इस्पात बिल्हा के प्रबंधक नरेश अग्रवाल द्वारा प्रदान किए गए हैं। जल्द ही शेष 25 स्कूलों में भी स्मार्ट टीवी लगाए जाएंगे। इस योजना से बच्चे मनोरंजक और इंटरैक्टिव तरीके से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
जन सहयोग से शिक्षा के उन्नयन (Digital Education Revolution) के उद्देश्य से बिलासपुर जिले में स्मार्ट टी.वी. सेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इनसे बच्चों को डिजिटल और ई-क्लास के माध्यम से सीखने का नया अनुभव मिलेगा, जिससे उनकी पढ़ाई में रुचि और विद्यालय के प्रति लगाव दोनों बढ़ेगा।
संपर्क फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा लगभग 1100 विद्यालयों को निःशुल्क संपर्क टीवी डिवाइस उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो डिजिटल शिक्षा (Digital Education Revolution) को नई दिशा देंगे। इनके माध्यम से शिक्षक डिजिटल सामग्री का उपयोग करते हुए बच्चों को रोचक और प्रभावी तरीके से पढ़ा सकेंगे। इस कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत बिलासपुर, कमिश्नर नगर निगम बिलासपुर, प्रबंधक मंगल पावर एवं इस्पात बिल्हा, तथा डीएमसी समग्र शिक्षा बिलासपुर सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व 7 अक्टूबर को शिक्षा विस्तार (Digital Education Revolution) के प्रथम चरण में नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा शहरी क्षेत्र के 31 शासकीय प्राथमिक शालाओं को स्मार्ट टीवी वितरित किए गए थे। यह पहल कलेक्टर संजय अग्रवाल की निगरानी में लगातार जारी है। बच्चों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा देने के लिए यह परियोजना जिले में शिक्षा की नई क्रांति मानी जा रही है।
शिक्षा में डिजिटल क्रांति से होंगे ये बदलाव
डिजिटल एजुकेशन की पहल से मिलेगी नई दिशा
1100 सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट टीवी की सुविधा
बिल्हा ब्लॉक के 25 स्कूलों में पहले चरण में वितरण (Digital Education Revolution)
जन सहयोग से शिक्षा को आधुनिक बनाने की पहल
संपर्क फाउंडेशन की मदद से ई-क्लास की शुरुआत
बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि और भागीदारी में वृद्धि
जानिए योजना के बारे में
कुल 1100 विद्यालयों को स्मार्ट टी.वी. से सुसज्जित किया जाएगा
50 स्मार्ट टीवी मंगल पावर एवं इस्पात बिल्हा की ओर से दान
संपर्क फाउंडेशन ने निःशुल्क संपर्क टीवी डिवाइस दिए (Digital Education Revolution)
जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की संयुक्त पहल
ग्रामीण शिक्षा को डिजिटल मोड़ देने की दिशा में अहम कदम