Bihar Election 2025 LIVE : दो चरणों में होगी वोटिंग, 6 और 11 नवंबर को डालेंगे वोट, 14 को आएगा जनादेश

Bihar Assembly Election 2025
Bihar Election 2025 LIVE : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का शेड्यूल तय हो गया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। मतगणना 14 नवंबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
दो चरणों पर सहमति
आयोग के मुताबिक, सुरक्षा और लॉजिस्टिक कारणों से चुनाव को दो चरणों (Bihar Election 2025 LIVE) में कराना सबसे उपयुक्त विकल्प माना गया। प्रमुख राजनीतिक दलों ने भी यही मांग रखी थी। पिछली बार यानी 2020 में तीन चरणों में चुनाव कराए गए थे, लेकिन इस बार पूरा कार्यक्रम छोटा और केंद्रित रहेगा।
मतदाता अब सीधे जुड़ेंगे BLO से
निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए नई सुविधा शुरू की है। बिहार में 90,000 से अधिक बीएलओ (BLOs) तैनात किए गए हैं। अब किसी भी मतदाता को केवल एक कॉल करके अपने बीएलओ से सीधा संपर्क मिल जाएगा। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 एक्टिव किया गया है। कॉल करते समय जिला कोड जोड़ना होगा – जैसे पटना के लिए +91-612-1950।
चुनावी तकनीक में बड़ा कदम
इस बार का चुनाव एक नई तकनीक के साथ याद किया जाएगा। आयोग ने “ECI Net” नामक ऐप लॉन्च (Bihar Election 2025 LIVE) करने का ऐलान किया है, जिसे सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म कहा गया है। इस ऐप से उम्मीदवार नामांकन, पोलिंग बूथ की स्थिति, मतगणना की लाइव रिपोर्टिंग और सुरक्षा व्यवस्थाओं तक की निगरानी होगी।
CEC का बयान
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया (Bihar Election 2025 LIVE) पर SIR को लेकर कई चर्चाएँ हुईं, लेकिन यह साफ करना जरूरी है कि SIR राजनीतिक दलों की मांग पर ही शामिल किया गया है। आयोग का उद्देश्य केवल निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना है।