MP Electricity Officer Suspension : सहायक प्रबंधक संदीप कुमार नामदेव निलंबित, नशे की हालत में अभद्रता का आरोप

MP Electricity Officer Suspension : मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पिपरिया संभाग के अंतर्गत आने वाले बनखेड़ी वितरण केंद्र में पदस्थ सहायक प्रबंधक संदीप कुमार नामदेव (MP Electricity Officer Suspension) को निलंबित कर दिया गया है। कंपनी प्रशासन ने उनके खिलाफ गंभीर शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की।
शिकायतों के बाद कार्रवाई
उप महाप्रबंधक पिपरिया दिनेश सिंह भदौरिया (MP Electricity Officer Suspension) ने जानकारी दी कि स्थानीय नागरिकों की ओर से शिकायत मिली थी कि सहायक प्रबंधक संदीप कुमार नामदेव नशे की हालत में सार्वजनिक स्थानों पर अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर रहे थे। यह मामला 2 अक्टूबर 2025 का है, जब बनखेड़ी क्षेत्र के एक ढाबा मालिक और उसके कर्मचारियों के साथ उन्होंने नशे की हालत में विवाद किया। इस दौरान उन्होंने कंपनी नियमों का उल्लंघन भी किया।
तत्काल निलंबन आदेश
शिकायत और प्राथमिक जांच के बाद कंपनी प्रशासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय उपमहाप्रबंधक (सं./सं.) नर्मदापुरम् संभाग के सिवनी मालवा उपसंभाग (MP Electricity Officer Suspension) के अधीन रखा गया है।
कंपनी की सख्त नीति
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने साफ किया है कि अनुशासनहीनता, अभद्रता और नशे की हालत में किसी भी प्रकार का व्यवहार कंपनी नियमों के खिलाफ है। इसीलिए संदीप कुमार नामदेव (MP Electricity Officer Suspension) के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई है। कंपनी प्रबंधन का कहना है कि सरकारी सेवा में पदस्थ अधिकारी से अनुशासन और जनता के प्रति जिम्मेदारी की अपेक्षा रहती है। इस मामले में कंपनी ने “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाते हुए त्वरित निर्णय लिया है।