Coal India Women Empowerment : कोरबा में कोल इंडिया का पहला ऑल-विमेन सेंट्रल स्टोर यूनिट शुरू, इन्वेंट्री मैनेजमेंट में महिलाओं की नई पहचान

Coal India Women Empowerment : कोरबा में कोल इंडिया का पहला ऑल-विमेन सेंट्रल स्टोर यूनिट शुरू, इन्वेंट्री मैनेजमेंट में महिलाओं की नई पहचान

Coal India Women Empowerment

Coal India Women Empowerment

Coal India Women Empowerment : औद्योगिक क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने कोरबा स्थित अपने सेंट्रल वर्कशॉप में कोल इंडिया का पहला पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित सेंट्रल स्टोर यूनिट शुरू किया है। यह पहल सरकार के स्पेशल कैंपेन 5.0 के अंतर्गत लागू की गई है और इसका उद्देश्य है – महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देकर उन्हें लीडरशिप रोल में स्थापित करना।

इस यूनिट की कमान आठ महिला अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथों में सौंपी गई है। टीम का नेतृत्व वरिष्ठ प्रबंधक (E&M) सपना इक्‍का, जो IIT (ISM) धनबाद की पूर्व छात्रा हैं, कर रही हैं। यहां से मशीनरी और उपकरणों के स्पेयर-पार्ट्स सप्लाई और इन्वेंट्री मैनेजमेंट (Coal India Women Empowerment) का पूरा काम किया जाएगा। खास बात यह है कि यह संपूर्ण प्रणाली SAP-आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चलेगी, जिससे पारदर्शिता और दक्षता दोनों सुनिश्चित होंगी।

उद्घाटन समारोह की झलक

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद रिबन काटकर यूनिट का शुभारंभ किया गया। मौके पर SECL के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर, तकनीकी निदेशक, मानव संसाधन निदेशक, प्रोजेक्ट निदेशक और मुख्य सतर्कता अधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन (Coal India Women Empowerment) करने वाली महिला कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।

महिलाओं की नई भूमिका

उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए चेयरमैन ने कहा कि यह कदम कंपनी की इंक्लूसिव ग्रोथ की ओर एक मजबूत पहल है। बिलासपुर में महिला-ऑपरेटेड डिस्पेंसरी के बाद अब कोरबा में यह ऑल-विमेन स्टोर यूनिट महिलाओं (Coal India Women Empowerment) की क्षमता और जिम्मेदारी निभाने की क्षमता का प्रतीक है। यह कदम भविष्य में अन्य इकाइयों के लिए भी मॉडल बनेगा।

भविष्य की दिशा

इस पहल से न केवल औद्योगिक क्षेत्रों में महिला भागीदारी बढ़ेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे पारंपरिक भूमिकाओं से आगे निकलकर तकनीकी और प्रबंधन क्षेत्र में नेतृत्व करें।

You may have missed