Maoist Attack : जंगल में गूंजा विस्फोट…नक्सली खुद फंसे अपने जाल में…महिला साथी गंभीर रूप से घायल…

Maoist Attack : जंगल में गूंजा विस्फोट…नक्सली खुद फंसे अपने जाल में…महिला साथी गंभीर रूप से घायल…

Maoist Attack

Maoist Attack

Maoist Attack : बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा जंगल में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब माओवादी खुद ही अपने लगाये IED विस्फोटक के शिकार हो गए। विस्फोट के दौरान एक महिला माओवादी गंभीर रूप से घायल हो गई। धमाके की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को तत्काल प्राथमिक उपचार दिलाया और बाद में जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया। (Maoist Attack)

घायल महिला की पहचान गुज्जा सोढ़ी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वह पिछले छह–सात वर्षों से मद्देड़ एरिया कमेटी में सक्रिय रही है और एसीएम कन्ना बुच्चना के साथ पार्टी (Maoist Attack) सदस्य के रूप में काम कर रही थी। वह संगठन में 12 बोर का हथियार लेकर चलती थी।

घटना ने खोला माओवादियों का क्रूर चेहरा

यह हादसा एक बार फिर माओवादी संगठन के अमानवीय और निर्दयी रवैये को उजागर करता है। घायल को तड़पते छोड़कर साथी माओवादी मौके से भाग निकले। यही नहीं, संगठन के भीतर निचले स्तर पर शामिल कैडरों को लगातार उपेक्षा झेलनी पड़ रही है, जबकि बड़े नेता आपसी संघर्ष में उलझे हैं। सुरक्षा बलों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इस बात का सबूत हैं कि माओवादी संगठन धीरे–धीरे बिखराव की स्थिति में पहुँच चुका है। (Maoist Attack)\

सुरक्षा बलों की सख्ती बढ़ेगी

बीजापुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में सर्चिंग अभियान और तेज किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने भी ग्रामीणों से अपील की है कि संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।

You may have missed