IAS Transfer : छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, 14 IAS के विभागीय प्रभार बदले, रोहित यादव नए जनसंपर्क सचिव

IAS Transfer : छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, 14 IAS के विभागीय प्रभार बदले, रोहित यादव नए जनसंपर्क सचिव

IAS Transfer

IAS Transfer

IAS Transfer : छत्तीसगढ़ में नए मुख्य सचिव विकास शील के पद संभालते ही (IAS Transfer) बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। कुल 14 IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें जिला स्तर से लेकर प्रमुख सचिव स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं।

जारी आदेश में कहा गया है कि कई वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, वहीं कुछ को उनके वर्तमान प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव रजत कुमार ने जारी किया।

आदेश में बताया गया है कि IAS रेणु जी पिल्ले (1991 बैच) को व्यापमं के अध्यक्ष और माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। IAS सुब्रत साहू (1992 बैच) को राजस्व मंडल बिलासपुर का दायित्व सौंपा गया है। (IAS Transfer)

IAS सोनमणि बोरा (1997 बैच) को प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है। डॉ. रोहित यादव (2002 बैच) को सचिव जनसंपर्क विभाग बनाया गया है। (IAS Transfer) वहीं, पी. दयानंद को इस प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

IAS अविनाश चंपावत (2003 बैच) को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का प्रभार, IAS मुकेश कुमार बंसल (2005 बैच) को विमानन विभाग, IAS अंकित आनंद (2006 बैच) को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग तथा पर्यावरण संरक्षण मंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

IAS भुवनेश यादव (2006 बैच) को योजना और बीस सूत्रीय कार्यक्रम विभाग, IAS कुलदीप शर्मा (2014 बैच) को राज्य वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन, IAS रवि मित्तल (2016 बैच) को विमानन विभाग और IAS डॉ. फरिहा आलम (2016 बैच) को स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। (IAS Transfer)

जिला स्तर पर IAS जितेंद्र यादव (2019 बैच) को कलेक्टर राजनांदगांव और पठारे अभिजीत बबन (2022 बैच) को CEO, जिला पंचायत रायगढ़ पदस्थ किया गया है। (IAS Transfer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *