GEM Portal Scam : दीपक बैज का आरोप…जेम पोर्टल से हुई 87 हजार करोड़ की खरीदी में भ्रष्टाचार…की जाए जांच…

GEM Portal Scam : दीपक बैज का आरोप…जेम पोर्टल से हुई 87 हजार करोड़ की खरीदी में भ्रष्टाचार…की जाए जांच…

GEM Portal Scam

GEM Portal Scam

GEM Portal Scam : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने जेम पोर्टल (GEM Portal) के जरिए की गई सरकारी खरीद पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे भ्रष्टाचार का केंद्र बताते हुए कहा कि अब तक पोर्टल के माध्यम से 87,873 करोड़ रुपये की खरीदी की गई है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच जरूरी है।

बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा शासनकाल में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए सीएसआईडीसी के जरिए होने वाली खरीदी बंद कर दी गई और जेम पोर्टल को अपनाया गया। उनका कहना है कि इस पोर्टल से ज्यादातर सप्लाई राज्य (GEM Portal Scam) से बाहर की कंपनियों से कराई गई, जबकि स्थानीय व्यापारियों की अनदेखी की गई।

कांग्रेस नेता ने उदाहरण देते हुए कहा कि जेम पोर्टल से 300 रुपये का जग 32,000 रुपये में खरीदा गया, एक लाख का टीवी 10 लाख में खरीदा गया और 60 हजार रुपये की रोटी बनाने की मशीन आठ लाख रुपये में खरीदी गई। इतना ही नहीं, 1,539 रुपये का ट्रैकसूट भी 2,499 रुपये में खरीदा गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि आठ लाख की रोटी मशीन खरीद मामले में भी लीपापोती की जा रही है और अब तक किसी के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया गया है। बैज ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में नीचे से ऊपर तक सभी स्तर (GEM Portal Scam) के लोग शामिल हैं, इसलिए सरकार जांच से बच रही है।

बैज ने मांग की कि पोर्टल से हुई सभी खरीद की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए, ताकि सच सामने आ सके और दोषियों पर कार्रवाई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed