Heavy Rain Alert Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में फिर बरसेंगे बादल…अगले दो दिन भारी बारिश के आसार…कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट…

Heavy Rain Alert Chhattisgarh
Heavy Rain Alert Chhattisgarh : बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर अब सीधे छत्तीसगढ़ पर दिख रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही मौसम बदल गया और आसमान में घने बादल छा गए। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले दो दिन दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कई जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना भी बनी रहेगी।
बीते 24 घंटे में झमाझम बारिश
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर जोरदार बारिश (Heavy Rain Alert Chhattisgarh) दर्ज की गई। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभागों में कई जगहों पर भारी से अति भारी वर्षा हुई। वहीं बिलासपुर का तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक है।
कहां-कहां हुई तेज बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गोबरा नवापारा और राजिम में 14-14 सेमी, आरंग में 13 सेमी, जबकि पाटन, मंदिर हसौद, गुंडरदेही, बालोद और मोहला में 11-11 सेमी वर्षा दर्ज की गई। बलौदा बाजार और खड़गांव में 10-10 सेमी, धमतरी, पल्लारी, डौंडी, औंधी, भखारा, पखांजूर और गुरुर में 9-9 सेमी बारिश हुई। माना-रायपुर एपी, अंतागढ़, मानपुर, भिलाई, पिथौरा, मगरलोड, महासमुंद और रायपुर शहर में 8-8 सेमी वर्षा दर्ज की गई।
छुरा, कुरूद, नेरहरपुर, लाभांडीह, धरशिवा, ओरछा, कशडोल, कुकरेल, छोटेडोंगर, चारामा, लवन, मैनपुर और कोमाखान में 7-7 सेमी, जबकि भानुप्रतापपुर, माकड़ी, खरोरा, दुर्गकोंदल, गिधौरी टुंड्रा, अहिवारा, अर्जुन्दा, कुटरू, कांकेर और सिमगा में 6-6 सेमी बारिश दर्ज की गई। अन्य कई स्थानों पर 6 सेमी से कम वर्षा हुई है।
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
अगले तीन घंटों के लिए बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी और गरियाबंद में आकाशीय बिजली, मेघगर्जन और तेज हवाओं (30–40 KMPH) के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, बेमेतरा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर सहित कई जिलों में मध्यम बारिश की आशंका है। इन क्षेत्रों को यलो अलर्ट की श्रेणी (Heavy Rain Alert Chhattisgarh) में रखा गया है।
राजधानी रायपुर का हाल
राजधानी रायपुर में आज आकाश सामान्यतः मेघाच्छन्न (Heavy Rain Alert Chhattisgarh) रहने की संभावना है। बादलों की गरज और बिजली कड़कने के साथ दिनभर रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। तापमान 24 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।