Development Projects Chhattisgarh : 245 करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण, महिलाओं से लेकर उद्योग तक को मिलेगा फायदा

Development Projects Chhattisgarh
Development Projects Chhattisgarh : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मगरलोड विकासखंड के ग्राम करेली बड़ी में 245 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बने विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। कुरूद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय महतारी सदन शुभारंभ कार्यक्रम में उन्होंने 51 महतारी सदनों का लोकार्पण (Development Projects Chhattisgarh) किया।
महिला सशक्तिकरण
महतारी सदन योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से 51 भवन तैयार किए गए। ये भवन महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण (Development Projects Chhattisgarh) का नया प्रतीक बनेंगे।
औद्योगिक विकास
ग्राम करेली बड़ी और भालूझूलन में औद्योगिक ढांचे के लिए 16 करोड़ 61 लाख रुपए खर्च होंगे। जी-जामगांव औद्योगिक क्षेत्र में 6 करोड़ रुपए की संरचनाओं का लोकार्पण (Development Projects Chhattisgarh) भी हुआ।
शिक्षा और कृषि
साय ने शिक्षा व कौशल उन्नयन के लिए 27 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से आईटीआई, पॉलीटेक्निक कॉलेज और लाइवलीहुड कॉलेज भवन का शिलान्यास किया। 7 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से बने कृषि महाविद्यालय भवन व छात्रावास का लोकार्पण भी हुआ।
सड़क, स्वास्थ्य और पेयजल
9 सड़कों पर 119 करोड़ 79 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। गौरव पथ योजना के तहत गातापार और बकली मार्ग का लोकार्पण हुआ। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भेण्ड्री में 75 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन तैयार होगा। जल जीवन मिशन के तहत 30 करोड़ रुपए की लागत से 39 कार्य पूरे हुए।
सिंचाई और विज्ञान
कोडेबोड़ में 26 करोड़ 37 लाख रुपए की सूक्ष्म सिंचाई योजना और महानदी नहर पर 4 करोड़ 29 लाख रुपए से क्रॉस रेग्युलेटर का भूमिपूजन हुआ। गंगरेल में साइंस पार्क का शिलान्यास (Development Projects Chhattisgarh) भी किया गया।
सामाजिक विकास
कंवर समाज भवन (मधुबन धाम, राकांडीह) का शिलान्यास 50 लाख रुपए की लागत से हुआ।
इन सभी कार्यों से धमतरी क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग को नई दिशा मिलेगी।