Women Health Campaign : स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार…विशेष स्वास्थ्य अभियान में महिलाओं की जांच से लेकर सशक्तिकरण की शपथ तक…

Women Health Campaign : स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार…विशेष स्वास्थ्य अभियान में महिलाओं की जांच से लेकर सशक्तिकरण की शपथ तक…

Women Health Campaign

Women Health Campaign

Women Health Campaign : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वस्थ नारी -सशक्त परिवार विशेष स्वास्थ्य अभियान का आयोजन दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है ।इसका शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंदिरहसौद में नगरपालिका अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी जी द्वारा किया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ ,सुरक्षा ,सशक्तिकरण और परिवार की समृद्धि को सुनिश्चित करना है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Women Health Campaign) में आयोजित शिविर में महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जाँच ,परामर्श और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई ।महिला को नारी सशक्तिकरण की शपथ भी दिलाई गई ।

मरीज़ों को रायपुर बॉटलिंग फैक्ट्री द्वारा फ़ूड बास्केट भी प्रदान किए गया । विभिन्न बीमारियों की पहचान व जांच जैसे उच्च रक्तचाप ,मधुमेह ,कैंसर ,अनीमिया, टी.बी और सिकलिंग रोग की स्क्रिनिंग समेत मुफ़्त चश्मा भी वितरण किया गया ।इसके अलावा मातृ एवम शिशु देखभाल , पोषण परामर्श और बच्चों का टीकाकरण (Women Health Campaign) किया गया ।

इस स्वास्थ्य शिविरमें में जन प्रतिनिधि नगरपालिका अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी ,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव व अन्य पार्षदगण समेत बी .एम.ओ. डॉ विजयलक्ष्मी अनंत, डॉ सिन्हा ,डॉ गीता मिश्रा ,डॉ हिमानी ध्रुव, फार्मासिस्ट नवीन नागतोड़े, राहुल ध्रुव ,नेत्र सहायक अधिकारी मती सविता दीवान ,स्टाफ नर्स मती उषा सिंह, मती गीता मंडल सहित अन्य चिकित्सकीय स्टाफ़ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *