iPhone 15 Price Drop : Amazon Sale में धांसू ऑफर…अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट…

iPhone 15 Price Drop
iPhone 15 Price Drop : अगर आप iPhone 15 खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon ने अपनी आगामी फेस्टिव सेल से पहले बड़ा ऐलान कर दिया है। इस बार ग्राहकों को iPhone 15 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट मिलने जा रहा है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर डील की जानकारी साझा कर दी है, जिसके बाद टेक लवर्स में उत्साह दोगुना हो गया है।
iPhone 15 पर जबरदस्त प्राइस कट
2023 में लॉन्च हुआ iPhone 15 (iPhone 15 Price Drop), जिसकी शुरुआती कीमत 79,900 रखी गई थी, अब भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। पिछले साल कंपनी ने इसकी कीमत 10,000 घटाकर इसे 69,900 में उपलब्ध कराया था। लेकिन अब Amazon Sale में यह फोन सिर्फ 43,749 की इफेक्टिव कीमत पर खरीदा जा सकेगा। यानी लॉन्च प्राइस से करीब 37,000 सस्ता।
कलर और वेरिएंट ऑप्शंस
Amazon (iPhone 15 Price Drop) पर यह स्मार्टफोन फिलहाल 59,900 की लिस्टेड प्राइस पर मौजूद है। सेल के दौरान बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट मिलाकर इसकी कीमत 43,749 तक आ जाएगी। यह फोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो – पांच कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
iPhone 15 के फीचर्स
डिस्प्ले: 6.1 इंच Super Retina XDR, Dynamic Island सपोर्ट के साथ
प्रोसेसर: A16 Bionic चिप
कैमरा सेटअप: 48MP + 12MP डुअल रियर कैमरा, 12MP फ्रंट कैमरा
RAM & OS: 6GB RAM, iOS 17 (iOS 18 में अपग्रेडेबल)
अन्य फीचर्स: स्मूथ परफॉर्मेंस, बैलेंस्ड बैटरी बैकअप और प्रीमियम डिजाइन
क्यों है डील खास
iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने के बाद कंपनी ने iPhone 15 (iPhone 15 Price Drop) को अपने ऑफिशियल स्टोर से हटा लिया है। ऐसे में Amazon पर मिलने वाला यह प्राइस कट ग्राहकों के लिए शानदार मौका है। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इतने कम दाम पर iPhone 15 को पाना शायद ही फिर कभी संभव हो।