iPhone 17 Launch : मुंबई में खरीदारी को लेकर मचा हंगामा...भीड़ में धक्का-मुक्की और लंबी कतारें...देखें Video..

iPhone 17 Launch : मुंबई में खरीदारी को लेकर मचा हंगामा…भीड़ में धक्का-मुक्की और लंबी कतारें…देखें Video..

iPhone 17 Launch

iPhone 17 Launch

iPhone 17 Launch : भारत में बहुप्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुक्रवार से शुरू हो गई। जैसे ही देशभर में स्टोर्स के दरवाजे खुले, मुंबई में लोगों का उत्साह कुछ ज्यादा ही देखने को मिला। तड़के सुबह से ही यहां ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं कई लोग रातभर नए फोन का इंतजार करते हुए लाइन में डटे रहे। लेकिन भीड़ इतनी बढ़ गई कि हालात अफरा-तफरी में बदल गए और कुछ जगहों पर हाथापाई तक हो गई।

भीड़ में अफरातफरी

मुंबई के प्रीमियम स्टोर के बाहर शुक्रवार को हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। फोन (iPhone 17 Launch) खरीदने की होड़ में अचानक कुछ ग्राहकों के बीच बहस हो गई, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की में बदल गई। सुरक्षाकर्मियों को हालात संभालने के लिए बीच में आना पड़ा। मौके पर मौजूद कई लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में रिकॉर्ड किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

https://twitter.com/PTI_News/status/1968862429086921207

iPhone 17 को लेकर दीवानगी

ग्राहकों का कहना है कि नया मॉडल लुक और फीचर्स (iPhone 17 Launch) के मामले में काफी खास है। लाइन में लगे एक युवक ने बताया कि वह आधी रात से इंतजार कर रहा था और आखिरकार उसे फोन हाथ में मिल गया। एक अन्य ग्राहक का कहना था कि इस बार खासतौर पर नए ऑरेंज कलर वेरिएंट को लेकर काफी उत्साह है। कैमरा और बैटरी परफॉर्मेंस में किए गए बदलाव भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

दिल्ली समेत कई शहरों में लंबी कतारें

सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि राजधानी दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में भी iPhone 17 (iPhone 17 Launch) की लॉन्चिंग को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिला। कई जगह ग्राहकों ने सुबह से ही स्टोर के बाहर लाइनें लगा दीं। कंपनी ने अलग-अलग स्टोर्स पर सुबह से ही बिक्री शुरू कर दी, जिसके बाद पूरे दिन भारी भीड़ बनी रही।

उत्साह और इंतजार का मेल

तकनीकी जानकारों का कहना है कि iPhone 17 सीरीज को लेकर लोगों की दीवानगी यह दिखाती है कि भारत स्मार्टफोन बाजार में अब एप्पल के लिए एक अहम गंतव्य बन चुका है। खासतौर पर नए रंग और हाई-एंड फीचर्स इस फोन को ग्राहकों के बीच अलग पहचान दिला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *