Jolly LLB 3 Review : अक्षय-अरशद की जॉली भिड़ंत पर फिदा हुए दर्शक, सोशल मीडिया पर मचा धमाल

Jolly LLB 3 Review : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘जॉली एलएलबी 3’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। निर्देशक सुभाष कपूर की इस कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा में पहली बार फ्रेंचाइजी के दोनों सितारे – अरशद वारसी (जॉली 1) और अक्षय कुमार (जॉली 2) – आमने-सामने दिख रहे हैं। पर्दे पर उनकी भिड़ंत ने सिनेमाघरों में खूब तालियां और सीटियां बटोरीं।
फिल्म में एक बार फिर सौरभ शुक्ला जज सुंदर लाल त्रिपाठी के अवतार में नजर आए, जो अपने अंदाज से दर्शकों को हंसने पर मजबूर करते हैं। वहीं, हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अपने-अपने किरदार पुष्पा पांडे और संध्या के साथ वापसी कर रही हैं।
पहले दिन का रिस्पॉन्स
शुक्रवार सुबह से ही फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कई सिनेमाघरों में शुरुआती शोज हाउसफुल रहे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Jolly LLB 3 Review) पर दर्शकों ने फिल्म की तारीफों के पुल बांध दिए हैं। ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर #JollyLLB3 ट्रेंड कर रहा है। दर्शक खास तौर पर अक्षय और अरशद की कॉमिक टाइमिंग और कोर्टरूम ड्रामा की टकराहट को एंजॉय कर रहे हैं।
नेटिज़न्स की राय
कई यूजर्स ने इसे साल की बेस्ट कोर्टरूम फिल्म बताया है। कुछ लोगों का कहना है कि तीसरे पार्ट ने फ्रेंचाइजी के पिछले दोनों भागों से भी ज्यादा एंटरटेन किया है। वहीं, कॉमेडी और इमोशनल टच का बैलेंस भी दर्शकों को खूब पसंद आया।
कमाई को लेकर उम्मीदें
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले वीकेंड पर बंपर ओपनिंग कलेक्शन दर्ज (Jolly LLB 3 Review) कर सकती है। अक्षय और अरशद की जोड़ी की पॉपुलैरिटी, साथ ही लंबे समय बाद आई इस हिट फ्रेंचाइजी के कारण बॉक्स ऑफिस पर अच्छे आंकड़े जुटने की संभावना है।