Jharkhand Cabinet Meeting : हेमंत कैबिनेट की अहम बैठक 24 सितंबर को, लिए जाएंगे कई बड़े फैसले

Jharkhand Cabinet Meeting
Jharkhand Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट (Jharkhand Cabinet Meeting) की बैठक 24 सितंबर को आयोजित की जाएगी। रांची–कैबिनेट सचिवालय और मॉनिटरिंग विभाग (कोऑर्डिनेशन) ने अधिसूचना जारी कर इस महत्वपूर्ण बैठक की जानकारी दी है।
कैबिनेट सचिवालय ने पत्र जारी कर बताया है कि बैठक 24 सितंबर को प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
कैबिनेट बैठक का एजेंडा
जारी अधिसूचना में कहा गया है कि मंत्रिपरिषद की बैठक 24 सितंबर को दोपहर 3 बजे झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी। इस बैठक (Jharkhand Cabinet Meeting) में राज्य सरकार की ओर से अनेक प्रस्तावों को मंजूरी देने की संभावना है। इसके लिए कई प्रस्ताव पहले से ही तैयार कर लिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इसमें विकास योजनाओं और नीतिगत निर्णयों को प्राथमिकता दी जाएगी।