Ayushman Bharat Scheme : छत्तीसगढ़ को मिला 130 करोड़ अतिरिक्त, जानिए किसे होगा सीधा फायदा

Ayushman Bharat Scheme
Ayushman Bharat Scheme : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Scheme) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को भारत सरकार से एक और बड़ी मदद मिली है। वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए राज्य को 130 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की गई है। इस तरह अब तक राज्य सरकार को योजना के तहत कुल 505 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं। यह राशि सीधे तौर पर पंजीकृत निजी अस्पतालों (Private Hospitals) के दावों का भुगतान सुनिश्चित करने में उपयोग हो रही है।
गौरतलब है कि योजना की शुरुआत से ही छत्तीसगढ़ के लाखों आयुष्मान कार्डधारकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी दी कि राज्य में पंजीकृत अस्पताल लगातार लाभार्थियों का मुफ्त इलाज कर रहे हैं। फिलहाल प्रतिदिन औसतन 1,600–1,700 दावे प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इन दावों की वित्तीय राशि प्रतिदिन 4 करोड़ रुपये से अधिक (Health Insurance Claims) तक पहुंच रही है।
आयुष्मान भारत योजना का मकसद हर ज़रूरतमंद को गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराना है। विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार द्वारा समय पर भुगतान से अस्पतालों में मरीजों का इलाज बिना किसी रुकावट के चल रहा है। अब तक राज्य भर के निजी अस्पतालों को लगातार भुगतान मिल रहा है, जिससे मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस अतिरिक्त फंडिंग से आने वाले महीनों में और भी अधिक मरीजों को योजना का लाभ मिलेगा। यह कदम छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती देने वाला साबित होगा और ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान बनाएगा।