Mahadev Ghat Accident : रायपुर में गणेश विसर्जन के दौरान टूटा क्रेन का पट्टा…प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर भड़का गुस्सा…

Mahadev Ghat Accident : राजधानी में गणेश उत्सव के समापन पर महादेव घाट में देर रात बड़ा हादसा हो गया। नगर निगम की ओर से लगाई गई क्रेन का पट्टा अचानक टूट गया, जिससे विशाल गणेश प्रतिमा नियंत्रण खो बैठी और नीचे गिरकर टूट गई। प्रतिमा खंडित होते ही मौके पर मौजूद श्रद्धालु भड़क उठे और स्थिति देखते ही देखते बेकाबू हो गई।
श्रद्धालुओं का आक्रोश
प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के बाद गणेश समिति के कुछ युवक क्रेन चालक पर टूट पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गुस्साए युवकों ने चालक को बुरी तरह पीटा और लात-घूंसों के साथ-साथ डंडों का भी इस्तेमाल किया। घटनास्थल(Mahadev Ghat Accident) पर मौजूद भीड़ ने किसी तरह घायल चालक को बचाया और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो इंटरनेट पर फैलते ही शहर भर में चर्चा का विषय बन गया। इसमें युवकों का आक्रोश साफ नजर आ रहा है।
व्यवस्था पर सवाल
धार्मिक आयोजन के दौरान तकनीकी लापरवाही को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि इतनी बड़ी प्रतिमा को उठाने के लिए मजबूत और सुरक्षित व्यवस्था की जानी चाहिए थी। हादसे ने न केवल भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है बल्कि प्रशासन की तैयारियों पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मौके की स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई होगी। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से धार्मिक(Mahadev Ghat Accident) आयोजनों की गरिमा को ठेस पहुंचती है, इसलिए भविष्य में बेहतर इंतज़ाम जरूरी हैं।