Pakistan Drone Drug Supply : रायपुर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन…इंटरनेशनल ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा…सरगना पीरंदर गिरफ्तार…

Pakistan Drone Drug Supply
Pakistan Drone Drug Supply : रायपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने कुख्यात तस्कर पीरंदर को गिरफ्तार कर पूरे प्रदेश में सक्रिय एक बड़े अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ाया है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने पीरंदर से 85 ग्राम हेरोइन, 90 ग्राम अफीम, 80 से अधिक जिंदा कारतूस और एक पिस्टल जब्त की है। अब तक इस नेटवर्क से जुड़े 48 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
ड्रोन से पाकिस्तान से होती थी सप्लाई
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि यह नेटवर्क पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स मंगवाता था। फिर इन्हें भारत के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई(Pakistan Drone Drug Supply) किया जाता था। गिरोह का डीलिंग सिस्टम भी बेहद संगठित था—हर सौदे में 50% एडवांस और बाकी भुगतान डिलीवरी के बाद किया जाता था।
17-18 तरीकों से होती थी तस्करी
इस नेटवर्क ने ड्रग्स की सप्लाई के लिए करीब 17 से 18 अलग-अलग प्रोसेस अपनाए थे। सबसे ज्यादा इस्तेमाल ट्रांसपोर्टर लाइन का होता था। स्थानीय युवाओं को लालच देकर गिरोह में शामिल किया जाता था।
पुलिस ने धमतरी, बिलासपुर और रायपुर में फैले इस नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। अकेले रायपुर के कबीरनगर इलाके में पिछले 6-7 महीनों में कई कार्रवाई की गई और धीरे-धीरे आरोपी पुलिस के शिकंजे में आते गए।
लाखों का धंधा, हजारों जिंदगी बर्बाद
पुलिस जांच में सामने आया है कि तस्कर 1000 से 1100 रुपये प्रति ग्राम की दर से ड्रग्स खरीदते थे और बाजार में 10 हजार रुपये प्रति ग्राम तक बेचते थे। अब तक इस नेटवर्क से 270 ग्राम और 400 ग्राम के बड़े कंसाइनमेंट भी जब्त किए जा चुके हैं।
700 संदिग्धों पर नजर
पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़े करीब 700 संदिग्धों पर निगरानी शुरू कर दी है। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह कार्रवाई सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में सक्रिय ड्रग्स(Pakistan Drone Drug Supply) सिंडिकेट के लिए बड़ा झटका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान के जरिए जल्द ही पूरे गिरोह को जड़ से खत्म करने की कोशिश की जाएगी।