Chhattisgarh Public Service Commission : लोक सेवा आयोग ने उठाए गए सवालों को किया खारिज…पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया का दिया भरोसा…

Chhattisgarh Public Service Commission
Chhattisgarh Public Service Commission : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 की मूल्यांकन प्रक्रिया पर उठे सवालों को सख्ती से खारिज किया है। आयोग ने स्पष्ट किया कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित है तथा किसी भी स्तर पर गोपनीयता से समझौता नहीं किया गया है।
आयोग ने कुछ न्यूज पोर्टल्स द्वारा 03 मूल्यांकनकर्ताओं के नाम उजागर कर परीक्षा प्रक्रिया पर प्रश्नचिह्न लगाने की खबरों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरह की भ्रामक रिपोर्टिंग निंदनीय है।
आयोग ने जानकारी दी कि—
प्रत्येक विषय के प्रश्न-पत्र और उप-प्रश्नों के मूल्यांकन के लिए बड़ी संख्या में विषय-विशेषज्ञों की सेवाएं ली जाती हैं।
मूल्यांकन की प्रक्रिया कई चरणों और जांच-परख से गुजरती है।
गोपनीयता बनाए रखना सभी की बाध्यता होती है।
आयोग का मानना है कि कुछ व्यक्तियों ने व्यक्तिगत द्वेषवश एक ही संस्था में कार्यरत मूल्यांकनकर्ताओं को निशाना बनाकर परीक्षा प्रक्रिया को संदिग्ध ठहराने का प्रयास किया है।
लोक सेवा आयोग ने अपने संवैधानिक दायित्व और चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि मूल्यांकनकर्ताओं के नाम उजागर करने के स्रोत की जांच की जा रही है। इस मामले में विभागीय या अन्य विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।