Jammu-Kashmir Rainfall : भूस्खलन से ठप हाईवे, चिनाब उफान पर…प्रशासन ने जारी की चेतावनी…देखें Video…

Jammu-Kashmir Rainfall
Jammu-Kashmir Rainfall : जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंगलवार को डोडा जिले के भलेसा इलाके में बादल फटने की घटना के बाद कई जगहों पर भूस्खलन हुआ, जिससे सड़कों पर घंटों लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।
रामबन में पहाड़ों से पत्थर गिरने और मलबा आने के कारण राजमार्ग बाधित हुआ। इसी तरह रियासी जिले के सीला गांव के पास कटरा-शिवखोड़ी नेशनल हाईवे पर भी भूस्खलन से यातायात बंद हो गया। भारी मलबे और चट्टानों की वजह से सड़कें जाम(Jammu-Kashmir Rainfall) हो गईं। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत रूट डायवर्ट करते हुए यात्रियों से अनावश्यक सफर न करने की अपील की है।
डीएसपी रियासी विशाल जम्वाल ने बताया कि बलवा सड़क भी प्रभावित है और चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। खतरे को देखते हुए SDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं। नदी किनारे बसे इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और जरूरत के बिना घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
बारिश और भूस्खलन के चलते हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। प्रशासन का कहना है कि मौसम सामान्य होते ही मार्गों की सफाई और बहाली का कार्य तेज(Jammu-Kashmir Rainfall) किया जाएगा। फिलहाल यात्रियों को धैर्य और सतर्कता बरतने की अपील की गई है।