MBBS BDS Admission Chhattisgarh : पहले चरण में 1,680 छात्रों ने पाया प्रवेश…अब दूसरे राउंड पर टिकी निगाहें

MBBS BDS Admission Chhattisgarh : पहले चरण में 1,680 छात्रों ने पाया प्रवेश…अब दूसरे राउंड पर टिकी निगाहें

MBBS BDS Admission Chhattisgarh

MBBS BDS Admission Chhattisgarh

MBBS BDS Admission Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। MBBS BDS Admission Chhattisgarh के पहले चरण में कुल 1,988 सीटों का आवंटन हुआ, जिसमें से 1,396 सीटों पर एमबीबीएस और 284 सीटों पर बीडीएस में छात्रों ने दाखिला लिया। इस तरह कुल 1,680 विद्यार्थियों ने प्रवेश प्राप्त किया, जबकि शेष सीटों के लिए अब दूसरा राउंड 27 अगस्त से शुरू होगा।

रायपुर मेडिकल कॉलेज में सबसे अधिक दाखिले

राजधानी रायपुर स्थित पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कुल 200 सीटें हैं। पहले चरण में यहाँ 183 छात्रों ने प्रवेश पाया। स्टेट कोटा की 186 सीटों में से 163 पर दाखिला हुआ, जबकि ऑल इंडिया कोटा की 34 सीटों में से 20 पर ही प्रवेश मिला।

अन्य मेडिकल कॉलेजों की स्थिति

रायगढ़ मेडिकल कॉलेज : 82 छात्रों ने लिया दाखिला (100 सीटें)

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज : 100 छात्रों ने पाया प्रवेश (125 सीटें)

कोरबा मेडिकल कॉलेज : 100 सीटों में से 97 भरी, ऑल इंडिया कोटा में सिर्फ 3 दाखिले

बिलासपुर मेडिकल कॉलेज : कुल 121 छात्रों ने लिया प्रवेश (150 सीटें)

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज : 101 छात्रों ने पाया दाखिला (125 सीटें)

बीडीएस सीटों पर कम रुझान

कुल 454 बीडीएस सीटों में से केवल 284 पर ही दाखिले हुए। विशेषज्ञों का मानना है कि मेडिकल छात्रों की पहली पसंद हमेशा एमबीबीएस होती है, इसी वजह से बीडीएस(MBBS BDS Admission Chhattisgarh) सीटें अपेक्षाकृत खाली रह जाती हैं।

दूसरा राउंड 27 अगस्त से

अब भी बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने स्पष्ट किया है कि 27 अगस्त से दूसरा चरण शुरू होगा, जिसमें शेष सीटों का आवंटन होगा और छात्रों को एक और मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *