India Post USA Parcels : भारत ने अमेरिका के लिए डाक सेवाएं अस्थायी रूप से रोकीं, जानिए वजह

India Post USA Parcels
India Post USA Parcels : भारत से अमेरिका जाने वाली सभी डाक सेवाएं 25 अगस्त 2025 से अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। संचार मंत्रालय ने जानकारी दी कि अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग (US Customs) के नए नियमों में स्पष्टता की कमी के कारण एयर कैरियर कंपनियों ने पार्सल और डाक वस्तुओं को ले जाने से इनकार कर दिया है।
अमेरिकी आदेश बना कारण
अमेरिका ने 30 जुलाई 2025 को कार्यकारी आदेश जारी किया।
इसमें 800 डॉलर तक के ड्यूटी-फ्री नियम को खत्म कर दिया गया।
अब 100 डॉलर से अधिक मूल्य वाली वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी/टैरिफ देना अनिवार्य है।
हालांकि, 100 डॉलर तक के पत्र, दस्तावेज़ और गिफ्ट आइटम्स पर छूट बनी रहेगी।
एयर कैरियर कंपनियों ने जताई असमर्थता
अमेरिकी आदेश के बाद डाक भेजने वाली एयर कैरियर कंपनियों को नई तकनीकी और परिचालन व्यवस्था(India Post USA Parcels) लागू करनी थी।
लेकिन अभी तक “योग्य पक्षों” की परिभाषा और शुल्क संग्रह की व्यवस्था स्पष्ट नहीं हुई।
इसी कारण कैरियर्स ने 25 अगस्त से अमेरिकी डाक स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
अब क्या होगा?
डाक विभाग ने कहा कि यह रोक अस्थायी है।
जैसे ही अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग से प्रक्रियाओं पर स्पष्टता मिलेगी, सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी।
तब तक केवल 100 डॉलर तक के पत्र, दस्तावेज और गिफ्ट्स ही अमेरिका(India Post USA Parcels) भेजे जा सकेंगे।