Mukesh Tiwari Jagira : 50 दिन तक नहीं नहाए…दाढ़ी-बाल नहीं काटे…ऐसे बनाया था ‘जगीरा’ को यादगार…मुकेश तिवारी का अनोखा किस्सा…

Mukesh Tiwari Jagira : 50 दिन तक नहीं नहाए…दाढ़ी-बाल नहीं काटे…ऐसे बनाया था ‘जगीरा’ को यादगार…मुकेश तिवारी का अनोखा किस्सा…

Mukesh Tiwari Jagira

Mukesh Tiwari Jagira

Mukesh Tiwari Jagira : बॉलीवुड में जब भी खलनायकों की बात होती है तो अमरीश पुरी, अमजद खान, गुलशन ग्रोवर, प्राण और आशुतोष राणा जैसे दिग्गजों के नाम ज़रूर लिए जाते हैं। लेकिन 1998 में रिलीज़ हुई ‘चाइना गेट’ ने हिंदी सिनेमा को एक नया डरावना विलेन दिया डाकू जगीरा, जिसे निभाया था मुकेश तिवारी ने।

50 दिन गंदगी में रहे, न नहाए न बाल कटाए

‘जगीरा’ को खतरनाक दिखाने के लिए मुकेश तिवारी ने 50 दिनों तक नहाना और बाल-दाढ़ी कटवाना छोड़ दिया।

वह शूटिंग के दौरान खुद पर परफ्यूम छिड़कते थे ताकि बदबू थोड़ी कम हो जाए।

इस समर्पण ने उनके किरदार को इतना असली बना दिया कि लोग उन्हें असल डाकू समझने लगे।

कहा जाता है कि फिल्म के दौरान लोग उनकी हालत देखकर पास आने से कतराते थे।

डेब्यू फिल्म में दी गब्बर को टक्कर

‘चाइना गेट’ मुकेश तिवारी की पहली फिल्म थी, लेकिन ‘जगीरा’(Mukesh Tiwari Jagira) को देखकर किसी को नहीं लगा कि यह डेब्यू है।

उनका मशहूर डायलॉग “मेरे मन को भाया, मैं कुत्ता काटकर खाया” आज भी फैंस को याद है।

दर्शकों को उनकी अदाकारी में शोले के ‘गब्बर सिंह’ की झलक दिखी।

सितारों से सजी ‘चाइना गेट’

फिल्म में 14 बड़े सितारे एक साथ नज़र आए थे —

नसीरुद्दीन शाह, अमरीश पुरी, ओम पुरी, डैनी, अनुपम खेर, परेश रावल, उर्मिला मातोंडकर, ममता कुलकर्णी और कई दिग्गज कलाकार।

फिल्म का गाना ‘छम्मा-छम्मा’ भी सुपरहिट साबित हुआ।

क्रिकेटर से बने एक्टर

मध्य प्रदेश के सागर में जन्मे मुकेश तिवारी ने बचपन से क्रिकेट खेला।

वह अंडर-12 से लेकर अंडर-19 तक क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे।

लेकिन किस्मत उन्हें बॉलीवुड(Mukesh Tiwari Jagira) खींच लाई और क्रिकेटर बनते-बनते वह फिल्मों के यादगार विलेन बन गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed