DSP Transfer Chhattisgarh List : छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर DSP ट्रांसफर…नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती और प्रशासनिक जिम्मेदारियों का विस्तार…

DSP Transfer Chhattisgarh List : छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर DSP ट्रांसफर…नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती और प्रशासनिक जिम्मेदारियों का विस्तार…

DSP Transfer Chhattisgarh List

DSP Transfer Chhattisgarh List

DSP Transfer Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस और प्रशासनिक प्रणाली को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 11 DSP का ट्रांसफर (DSP Transfer) किया है। इसके अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादलों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

डीएसपी जितेंद्र कुमार खुंटे – जांजगीर-चांपा से थाना अरनपुर (कुआकोंडा), किरंदुल अनुविभाग।

एसडीओपी मनोज कुमार तिर्की – बेमेतरा से थाना तर्रेम बासागुड़ा, आवापल्ली अनुविभाग।

डीएसपी योगेश साहू – डायल 112 रायपुर से थाना कोयलीबेड़ा, पंखाजुर(DSP Transfer Chhattisgarh) अनुविभाग।

एसडीओपी मनीष कुमार कुंवर – सक्ती से सुकमा।

डीएसपी सिद्धार्थ बघेल – क्राइम ब्रांच बिलासपुर से बीजापुर।

डीएसपी लितेश सिंह – कोंडागांव से गरियाबंद।

सीएसपी हरीश कुमार पाटिल – छावनी (दुर्ग) से बीजापुर।

अन्य अधिकारियों के नाम भी इस आदेश में शामिल हैं।

प्रशासनिक स्तर पर भी बदलाव हुआ है। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अरुण कुमार मरकाम को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार(DSP Transfer Chhattisgarh) दिया गया है। वहीं श्रीकांत वर्मा को खनिज साधन विभाग के साथ गृह और जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed