Coolie Box Office Collection Day 1 : रजनीकांत ने तोड़ा अपनी फिल्मों का रिकॉर्ड…पहले ही दिन ‘कुली’ 50 करोड़ पार…

Coolie Box Office Collection Day 1
Coolie Box Office Collection : साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्में जब भी पर्दे पर आती हैं, तो सिर्फ सिनेमाघर नहीं, बल्कि पूरा दक्षिण भारत उत्सव में डूब जाता है। इस बार 14 अगस्त को रिलीज हुई ‘कुली’ ने भी ठीक वैसे ही माहौल के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की है। लोकेश कनागराज के निर्देशन में बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म ने पहले ही दिन भारत में 55.36 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया, जिससे न सिर्फ रजनीकांत की ‘जेलर’ और ‘वेट्टैयन’ जैसी पुरानी फिल्मों के पहले दिन का रिकॉर्ड टूटा, बल्कि बॉलीवुड की ‘वॉर 2’ के पहले दिन के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।
पहले दिन फिल्म ने कितनी कमाई की?
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक खबर लिखे जाने तक फिल्म ने भारत में करीब 55.36 करोड़ का आंकड़ा अपने पहले दिन छू लिया है। इस फिल्म को तमिल में 84.5%, तेलुगु में 91%, हिंदी में 29% और कन्नड़ में 66.09% की जबरदस्त ओक्यूपेंसी मिली है।
रजनीकांत का 50 साल का फिल्मी सफर
‘कुली’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि रजनीकांत के 50 साल के सिनेमा करियर को समर्पित एक खास फिल्म है। 15 अगस्त को रजनीकांत(Coolie Box Office Collection Day 1) ने अपने अभिनय जीवन के पचास गौरवपूर्ण साल पूरे करने जा रहे हैं। इस मौके पर कमल हासन, मोहनलाल, ममूटी, ऋतिक रोशन और शिवकार्तिकेयन जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।
मल्टीस्टारर कास्ट और दमदार निर्देशन
‘कुली’ में सिर्फ रजनीकांत ही नहीं, बल्कि एक मजबूत कलाकारों की टोली है। नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और सत्यराज जैसे बड़े नामों ने फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित की गई है और संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है, जो युवाओं में खासा लोकप्रिय हैं।
‘वॉर 2′ से सीधी टक्कर
जहां एक ओर बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ ने पहले दिन लगभग 35 करोड़ की कमाई की, वहीं ‘कुली’ ने पहले ही दिन उससे काफी आगे निकलते हुए लगभग 50 करोड़ की कमाई(Coolie Box Office Collection Day 1) कर ली। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी- चारों भाषाओं में रिलीज की गई है, जिससे इसकी पहुंच देशभर में बनी।