AI Job Loss In India : AI खतरे की घंटी…अगले 5 साल में ये 3 नौकरियां होंगी गायब…टेक कंपनियों में शुरू हो चुकी है छंटनी…

AI Job Loss In India
AI Job Loss In India : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक तरफ जहां तकनीकी दुनिया में क्रांति ला रहा है, वहीं दूसरी ओर यह लाखों नौकरियों के लिए खतरे की घंटी भी बन चुका है। भारत समेत दुनियाभर की कई कंपनियों ने AI को अपनाना शुरू कर दिया है, और इसके साथ ही मानव कर्मचारियों की भूमिका कम होती नजर आ रही है।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि अगले 5 वर्षों में AI तीन बड़े सेक्टर्स की नौकरियों को पूरी तरह खत्म कर सकता है। कुछ कंपनियों ने इस दिशा में कदम भी बढ़ा दिए हैं, जिनका असर अब दिखने लगा है।
कौन-कौन सी नौकरियां हैं सबसे ज्यादा खतरे में?
1. डेटा एंट्री ऑपरेटर्स
डेटा को एआई टूल्स अब सेकंडों में स्कैन, इनपुट और प्रोसेस कर सकते हैं
इंसानी एरर की जगह अब “जीरो एरर सिस्टम” की डिमांड(AI Job Loss In India) बढ़ रही है
रिपोर्ट्स बताती हैं कि आने वाले समय में यह प्रोफाइल पूरी तरह ऑटोमेटेड हो जाएगी
2. टेलीकॉलिंग प्रोफेशनल्स
AI चैटबॉट्स और वॉयस असिस्टेंट्स अब 24×7 कस्टमर से बात कर सकते हैं
कॉल स्क्रिप्ट, इमोशनल टोन और रिप्लाई पैटर्न – सबकुछ सिखाया जा सकता है एआई को
इससे टेलीकॉलिंग एजेंट्स की भूमिका मिनिमम हो जाएगी
3. बेसिक कस्टमर सर्विस स्टाफ
ChatGPT जैसे जेनरेटिव एआई टूल्स अब कस्टमर को इंसानों की तरह जवाब देने लगे हैं
ईमेल रिस्पॉन्स, FAQ सपोर्ट और टिकट जनरेशन – सब AI(AI Job Loss In India) के हवाले हो रहा है
बड़ी कंपनियों में इस तकनीक का पायलट रन शुरू भी हो चुका है
कई कंपनियों ने शुरू की छंटनी – भारत भी अछूता नहीं
रिपोर्ट के अनुसार, TCS ने हाल ही में अपनी वर्कफोर्स का 2% हिस्सा कम कर दिया
इसका मतलब है करीब 12,000 कर्मचारियों की छंटनी
कारण? AI की मदद से ऑटोमेशन और लागत में कटौती