Chhattisgarh JE Bribery Case : मीटर के नाम पर जेई ने ली रिश्वत…वीडियो वायरल होते ही सस्पेंड – बोले अधिकारी, मेहनत का पैसा है!…

Chhattisgarh JE Bribery Case
बलरामपुर में कनिष्ठ यंत्री का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने तत्काल सस्पेंड कर दिया। कनेक्शन के नाम पर ग्रामीण से 15 हजार की अवैध वसूली हुई थी।
Chhattisgarh JE Bribery Case : छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के एक कनिष्ठ यंत्री (जेई) का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है। डौरा केंद्र में पदस्थ शांतनु वर्धन को एक ग्रामीण से 15,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
वीडियो में जेई शांतनु वर्धन ग्राम भेंडरी के एक घर में 500-500 के नोट गिनते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही वह वीडियो में यह कहते सुने जा सकते हैं –
“सबका बंधा है, सब जान रहे हैं… मेहनत कर रहे हैं, इनका देख लीजिए।”
इस मामले की शिकायत मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में की गई थी, जहां शिकायतकर्ता विनय यादव (Chhattisgarh JE Bribery Case) ने बताया कि मीटर लगाने के नाम पर 15 हजार रुपये लिए गए थे। मीटर एक दिन बाद ही निकाल लिया गया और जब कार्यालय में जांच करवाई गई, तो पता चला कि मीटर की कोई एंट्री ही नहीं थी।
इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य अभियंता ने इसे कर्तव्य में लापरवाही और पद के दुरुपयोग का मामला मानते हुए शांतनु वर्धन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में जेई वर्धन का मुख्यालय विद्युत वितरण संभाग बीजापुर में रखा गया है।
क्या बोले विभाग के अधिकारी?
कार्यपालन अभियंता प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि
“हमें शिकायत मिली और हमने तत्परता से कार्रवाई(Chhattisgarh JE Bribery Case) की है। अब विभागीय जांच की जाएगी और जांच के आधार पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।”