Police SI Arrested : खाकी का काला चेहरा...महिला SI समेत चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार…डॉक्टर से 20 लाख वसूली का आरोप…

Police SI Arrested : खाकी का काला चेहरा…महिला SI समेत चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार…डॉक्टर से 20 लाख वसूली का आरोप…

Delhi Police SI Arrested

Delhi Police SI Arrested

महिला SI समेत चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार, डॉक्टर से मारपीट कर 20 लाख की वसूली का आरोप। हाल ही में एक महिला SI की आत्महत्या ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर और सवाल खड़े कर दिए हैं।

Delhi Police SI Arrested : दिल्ली पुलिस की प्रतिष्ठा एक बार फिर सवालों के घेरे में है। महिला सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को डॉक्टर से मारपीट कर 20 लाख रुपये वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना न केवल कानून के रक्षक के नाम पर कलंक है, बल्कि पुलिसिंग सिस्टम की गंभीर खामियों को उजागर करती है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला SI छुट्टी पर थी, लेकिन उसने ड्यूटी से बाहर रहते हुए तीन अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर एक डॉक्टर को धमकाया, पीटा और जबरन पैसे ऐंठे।

आरोप है कि SI ने डॉक्टर को कहा

“अगर पैसे नहीं दिए, तो तुम्हें पेपर लीक के झूठे केस में फंसा दूंगी।”

यह धमकी और फिर जबरन वसूली का मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो पश्चिम विहार (ईस्ट) थाने में मामला दर्ज हुआ और तत्काल चारों पुलिसकर्मियों (Delhi Police SI Arrested)को गिरफ्तार कर लिया गया।

दिल्ली पुलिस में महिला SI की आत्महत्या ने और गहरा किया संदेह

इसी हफ्ते, एक और घटना ने दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर चिंता और गहरा दी। 29 वर्षीय महिला SI सविता, जो अमन विहार थाने में तैनात थीं, ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। वह झज्जर (हरियाणा) की मूल निवासी थीं और फिलहाल रोहिणी सेक्टर-11 में रह रही थीं।

घटना के वक्त सविता अपने कमरे में अकेली थीं। जब दरवाजा नहीं खुला, तो उनके भाई ने जाली तोड़कर अंदर जाकर शव को नीचे उतारा। 2021 बैच की यह युवा अधिकारी(Delhi Police SI Arrested) क्या तनाव, दबाव या अन्य कारणों से टूटी – यह सवाल अब जांच के घेरे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed